Owaisi attack: ओवैसी पर हुए हमले के ख़िलाफ़ AIMIM के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद। उत्तर प्रदेश में कल AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले के ख़िलाफ़ AIMIM के कार्यकर्ताओं ने आज हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH तेलंगाना: उत्तर प्रदेश में कल AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले के ख़िलाफ़ AIMIM के कार्यकर्ताओं ने आज हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/tlwZwn0gNE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2022
कल हुआ था हमला
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को मेरठ से दिल्ली आते समय छिजारसी टोल गेट पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों की तरफ से चलाई गईं गोलियां उनकी कार पर लगी और असदुद्दीन ओवैसी बाल-बाल बच गए।
कौन हैं आरोपी
इस वारदात में शामिल दो आरोपियों गोतमबुद्ध नगर के सचिन और देवबंद, सहारनपुर निवासी शुभम को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि सचिन असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी के नेताओं के भाषणों को लेकर नाराज था। इसलिए पिछले कई दिनों से ओवैसी पर हमले की प्लानिंग कर रहा था। ये दोनों मेरठ में ओवैसी की सभा में भी मौजूद थे।
कई दिनों से हमले की तैयारी
असदुद्दीन ओवैसी गोली कांड का मुख्य आरोपी सचिन कई दिनों से उनका पीछा कर रहा था। वह ओवैसी की मेरठ की सभा में भी गया था। शुभम के साथ हमले के लिए काफी दिन वह अच्छे मौके की तलाश में था। उनकी योजना थी कि वह असदुद्दीन ओवैसी को मारने के बाद वह सीधे पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर देंगे, ताकि भीड़ के गुस्से से बच जाएं। लेकिन गुरुवार को सचिन ने जब गोली चलाई तो वह निशाने पर नहीं लगी। इससे उनका प्लान फेल हो गया।
0 Comments