Advertisment

Owaisi attack: ओवैसी पर हुए हमले के ख़िलाफ़ AIMIM के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में कल AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले के ख़िलाफ़ AIMIM के कार्यकर्ताओं ने आज हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
Bansal Desk
Owaisi attack: ओवैसी पर हुए हमले के ख़िलाफ़ AIMIM के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद। उत्तर प्रदेश में कल AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले के ख़िलाफ़ AIMIM के कार्यकर्ताओं ने आज हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisment

कल हुआ था हमला

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन  प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को मेरठ से दिल्‍ली आते समय छिजारसी टोल गेट पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों की तरफ से चलाई गईं गोलियां उनकी कार पर लगी और असदुद्दीन ओवैसी बाल-बाल बच गए।

कौन हैं आरोपी

इस वारदात में शामिल दो आरोपियों गोतमबुद्ध नगर के सचिन और देवबंद, सहारनपुर निवासी शुभम को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि सचिन असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी के नेताओं के भाषणों को लेकर नाराज था। इसलिए पिछले कई दिनों से ओवैसी पर हमले की प्लानिंग कर रहा था। ये दोनों मेरठ में ओवैसी की सभा में भी मौजूद थे।

Advertisment

कई दिनों से हमले की तैयारी

असदुद्दीन ओवैसी गोली कांड का मुख्य आरोपी सचिन कई दिनों से उनका पीछा कर रहा था। वह ओवैसी की मेरठ की सभा में भी गया था। शुभम के साथ हमले के लिए काफी दिन वह अच्छे मौके की तलाश में था। उनकी योजना थी कि वह असदुद्दीन ओवैसी को मारने के बाद वह सीधे पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर देंगे, ताकि भीड़ के गुस्से से बच जाएं। लेकिन गुरुवार को सचिन ने जब गोली चलाई तो वह निशाने पर नहीं लगी। इससे उनका प्लान फेल हो गया।

security asaduddin owaisi owaisi Z plus security security lapse pm modi security breach video aimim asaduddin owaisi z category security asaduddin owaisi crpf z security owaisi attack owaisi car attack owaisi offered z security owaisi z plus security owaisi z security z security to asaduddin owaisi z=" " ओवैसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें