Advertisment

AIMIM Candidate List Gujarat: विधानसभा में ओवैसी की बड़ी तैयारी ! 3 उम्मीदवारों की नामों की घोषणा

author-image
Bansal News
AIMIM Candidate List Gujarat: विधानसभा में ओवैसी की बड़ी तैयारी ! 3 उम्मीदवारों की नामों की घोषणा

AIMIM Candidate List Gujarat: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है वहीं पर ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बुधवार को अपने तीन और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जिसमें एक हिंदू उम्मीदवार का नाम सामने आया है।

Advertisment

जानें किन नामों की हुई घोषणा

आपको बताते चलें कि, एआईएमआईएम की तरफ से जारी की गई लिस्ट में उम्मीदवार कल्पेश भाई सुंधिया वडगाम से चुनाव लड़ेंगे, अब्बास भाई नोडसोला सिद्धपुर विधआनसभा से चुनाव लड़ेंगे और जैनबीबी शेख वेजलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। आपको बताते चलें कि, पार्टी की ओर से हिंदू उम्मीदवारों का दावा जारी है। जहां पर पार्टी की तरफ से पहली उम्मीदवार कौशिका परमार हैं जो दानिलिमदा विधानसभा से चुनावी मौदान में हैं. दानिलिमदा आरक्षित सीट है. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा।

40 से ज्यादा सीटों पर लड़ने की योजना

आपको बताते चलें कि, ओवैसी की तैयारी चुनाव को लेकर तेज है जहां पर साल 2021 में हुए स्थानीय निकाय चुनाव ओवैसी की पार्टी ने 26 सीटें जीती थीं. एआईएमआईएम की गुजरात में 40-45 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है।

गुजरात चुनाव 2022 BJP candidate गुजरात चुनाव gujarat assembly elections gujarat elections 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव BJP 5th List BJP Candidate Gujarat Polls Gujarat Assembly Polls भाजपा उम्मीदवार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें