रायपुर। मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल रायपुर आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने भर्ती को लेकर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती प्रोफेसर के पदों पर निकाली है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक साइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से शरू हो चुकी है जो 14 सितंबर, 2021 तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती सहायक प्रोफेसर के लिए कुल 50 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर उसे एम्स भर्ती सेल 2nd फ्लोर मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग गेट नंबर -5, एम्स रायपुर, जीई रोड, टाटीबंध, रायपुर (छ.ग.) पिन-492099, के पते पर भेजना होगा।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है। सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों को 1,000 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी/एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 800 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।