/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/POST-2-1.jpg)
नई दिल्ली। मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के कुल 136 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। वहीं अभ्यार्थियों के पास आवेदन करने का अंतिम मौका आज है। जिन अभ्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वह आज यानी 7नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। वहीं कुछ पदों के लिए एमडी या एमएस की डिग्री मांगी गई है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इन पदों पर अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बता दें कि आवेदन की आज अंतिम तिथि है। वहीं जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यार्थी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 800 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें