Advertisment

AIIMS Recruitment 2021: इन पदों पर आवेदन की आखिरी मौका आज, जल्द करें अप्लाई

AIIMS Recruitment 2021: इन पदों पर आवेदन की आखिरी मौका आज, जल्द करें अप्लाईAIIMS Recruitment 2021: Last chance to apply for these posts today, apply soon

author-image
Bansal News
AIIMS Recruitment 2021: इन पदों पर आवेदन की आखिरी मौका आज, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली। मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के कुल 136 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। वहीं अभ्यार्थियों के पास आवेदन करने का अंतिम मौका आज है। जिन अभ्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वह आज यानी 7नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। वहीं कुछ पदों के लिए एमडी या एमएस की डिग्री मांगी गई है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

इन पदों पर अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बता दें कि आवेदन की आज अंतिम तिथि है। वहीं जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यार्थी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 800 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।

Recruitment AIIMS Recruitment 2021 aiims delhi recruitment aiims nursing officer recruitment aiims patna recruitment aiims patna recruitment 2021 aiims patna stenographer recruitment 2021 aiims patna store keeper recruitment 2021 aiims recruitment aiims recruitment 2020 aiims recruitment 2021 staff nurse apply online aiims patna recruitment 2021 how to apply aiims patna recruitment 2021 nift recruitment patna recruitment notice aiims patna 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें