AIIMS Raipur First convocation
रायपुर। एम्स रायपुर के पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान करीब 850 छात्रों को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार डिग्री दी।
कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार ने नए चिकित्सकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सेवाभाव के साथ कर्तव्य निर्वहन कर समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएं।
इसके साथ ही उन्होंने एम्स को उपचार के साथ शोध का भी उत्कृष्ट केंद्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा हैडॉ. पवार मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रथम दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी।
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) March 7, 2023
इसके साथ ही उन्होंने एम्स को उपचार के साथ शोध का भी उत्कृष्ट केंद्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा। डॉ. पवार मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रथम दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं।
डॉ. भारती प्रविण पवार ने इस अवसर पर एम्स के ऑडिटोरियम और नई डेंटल ओपीडी का भी लोकार्पण किया।