Advertisment

AIIMS News: केंद्र सरकार ने दिल्ली-एम्स से पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए 6 साल समय सीमा निर्धारित करने की बात कही

author-image
Bansal news
AIIMS News: केंद्र सरकार ने दिल्ली-एम्स से पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए 6 साल समय सीमा निर्धारित करने की बात कही

 नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दिल्ली से पीएचडी की डिग्री के लिए शोध कर रहे या अनुसंधान परियोजनाओं पर काम कर रहे वैज्ञानिकों के लिए छह साल की समय सीमा तय करने को कहा है। एम्स प्रशासन ने अभी यह आदेश लागू नहीं किया है।

Advertisment

एम्स में पीएचडी की डिग्री के लिए शोध कर रहे और अनुसंधान परियोजनाओं पर काम कर रहे वैज्ञानिक इस फैसले का पिछले कुछ दिनों से विरोध कर रहे हैं। प्रमुख चिकित्सा संस्थान के संकाय सदस्यों ने भी इस कदम पर विरोध जताया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 12 जुलाई को जारी निर्देश में कहा गया है कि शोध एवं अनुसंधान परियोजनाओं में कार्यरत वैज्ञानिकों को संस्थान में कुल छह साल की अवधि से अधिक समय तक काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वैज्ञानिकों के विरोध के बाद, एम्स प्रशासन ने 10 जुलाई को अपने पहले के उस आदेश को निलंबित कर दिया था, जिसमें उसने शोधकर्ताओं की भर्ती और चयन प्रक्रिया को यह कहते हुए रोक दिया था कि संबंधित दिशा-निर्देशों की समीक्षा की जा रही है। इसके बाद मंत्रालय ने 12 जुलाई को एम्स प्रशासन को एक नया निर्देश जारी किया, जिसमें उससे परियोजनाओं में काम करने की अवधि को छह साल तक सीमित करने के लिए कहा गया।

‘सोसाइटी ऑफ यंग साइंटिस्ट्स’ (एसवाईएस) के बैनर तले पीएचडी की डिग्री के लिए शोध कर रहे छात्रों और एम्स के वैज्ञानिकों के समूह ने आरोप लगाया है कि यह समय सीमा लागू करने से एम्स में विभिन्न परियोजनाओं के तहत शोध कर रहे वैज्ञानिकों और तकनीकी कर्मचारियों सहित लगभग 1,400 कर्मचारी तत्काल बर्खास्त हो जाएंगे। एम्स के ‘फैकल्टी एसोसिएशन’ और ‘एम्स नर्सेज यूनियन’ ने भी इस मामले पर एसवाईएस को अपना समर्थन दिया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Bardhaman Zoo: बर्धमान चिड़ियाघर का होगा नवीनीकरण, लाए जाएंगे शेर और बाघ

Punjab News: तरनतारन में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, यहां देखें वीडियो

Wheat Export: भारत दूर करेगा भूटान का खाद्य संकट, सरकार ने आवंटन के लिए निर्यातकों से मांगे आवेदन

Congress: कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर एम्स को बर्बाद करने का लगाया आरोप, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Advertisment

ED Raid In Haryana: हरियाणा के विधायक के परिसरों पर छापेमारी, ये चीजें हुई बरामद

Center asks AIIMS Delhi fix six year deadline PhD research scientists
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें