Advertisment

AIIMS New Delhi : मरीजों को उनके घर तक पहुंचाने की निशुल्क सेवा की शुरुआत

AIIMS New Delhi : मरीजों को उनके घर तक पहुंचाने की निशुल्क सेवा की शुरुआत, AIIMS New Delhi: Start of free service to deliver patients to their homes

author-image
Bansal News
AIIMS New Delhi : मरीजों को उनके घर तक पहुंचाने की निशुल्क सेवा की शुरुआत

AIIMS New Delhi अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ‘कार्डियो न्यूरोसाइंसेस सेंटर’ (सीएनसी) ने अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीज़ों को उनके घर तक छोड़ने की निशुल्क सुविधा शुरू कर दी है। पिछले हफ्ते जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत यह सुविधा सीएनसी वार्ड से छुट्टी पाने वाले मरीज़ों के लिए ही उपलब्ध होगी और निजी वार्ड तथा ‘डे केयर’ ( एक ही दिन में दाखिल होने और छुट्टी पाने वाले)मरीज़ पर लागू नहीं होगी।

Advertisment

सुविधा की शर्तों के तहत, मरीज़ों को दिल्ली में जहां भी जाना होगा, वहां तक उन्हें पहुंचाया जाएगा। फिलहाल सेवा एनसीआर के लिए उपलब्ध नहीं है। यह सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम छह बजे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी।

एसओपी के तहत, “ यह एंबुलेंस सेवा नहीं है। लिहाज़ा जिन मरीज़ों को लिटाकर जाने की जरूरत है उनके लिए इस सेवा की अनुमति नहीं है। एक मरीज़ के साथ अधिकतम एक तिमारदार को जाने की अनुमति होगी।” मरीज़ बुकिंग के समय उल्लेखित स्थान को बाद में बदल नहीं सकते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि मरीज़ गाड़ी के सहायक व चालक को बख्शीश न दें।

AIIMS start hospital All India Institute of Medical Sciences aiims new delhi AIIMS New Delhi Start of free service to deliver patients to their homes ambulance service Cardio Neurosciences Centre CNC Day Care Discharged Patients Free Home Drop Facility SOP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें