AIIMS New Delhi अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ‘कार्डियो न्यूरोसाइंसेस सेंटर’ (सीएनसी) ने अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीज़ों को उनके घर तक छोड़ने की निशुल्क सुविधा शुरू कर दी है। पिछले हफ्ते जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत यह सुविधा सीएनसी वार्ड से छुट्टी पाने वाले मरीज़ों के लिए ही उपलब्ध होगी और निजी वार्ड तथा ‘डे केयर’ ( एक ही दिन में दाखिल होने और छुट्टी पाने वाले)मरीज़ पर लागू नहीं होगी।
सुविधा की शर्तों के तहत, मरीज़ों को दिल्ली में जहां भी जाना होगा, वहां तक उन्हें पहुंचाया जाएगा। फिलहाल सेवा एनसीआर के लिए उपलब्ध नहीं है। यह सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम छह बजे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी।
एसओपी के तहत, “ यह एंबुलेंस सेवा नहीं है। लिहाज़ा जिन मरीज़ों को लिटाकर जाने की जरूरत है उनके लिए इस सेवा की अनुमति नहीं है। एक मरीज़ के साथ अधिकतम एक तिमारदार को जाने की अनुमति होगी।” मरीज़ बुकिंग के समय उल्लेखित स्थान को बाद में बदल नहीं सकते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि मरीज़ गाड़ी के सहायक व चालक को बख्शीश न दें।