Advertisment

CG Second AIIMS : एक और एम्स हॉस्पिटल खुलेगा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

CG Second AIIMS : एक और एम्स हॉस्पिटल खुलेगा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी, AIIMS Hospital will open in Bilaspur district of Chhattisgarh, Health Minister gave information

author-image
Bansal News
CG Second AIIMS : एक और एम्स हॉस्पिटल खुलेगा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

CG Second AIIMS

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के बाद अब बिलासपुर में भी एम्स हॉस्पिटल खोला जाएगा। सीजी के विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के लिए राज्य शासन द्वारा एक अर्ध शासकीय पत्र केंद्र के लिए लिखा गया है। बता दें कि इसका मतलब यह हुआ कि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही छत्तीसगढ़ को एक और एम्स हॉस्पिटल की सौगात मिल सकती है।

Advertisment

Another AIIMS Hospital will open in Chhattisgarh

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में ही एम्स हॉस्पिटल खोले जाने की बात कही है, जिसका बीजेपी के विधायक धरमलाल कौशिक ने समर्थन किया है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी कहा कि बिलासपुर में ही खोले जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पांच संभागों में सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है। इसी कारण यहां एम्स हॉस्पिटल खोले जाने बात कही जा रही है।

AIIMS Hospital BILASPUR

बता दें कि प्रदेश में एक और एम्स हॉस्पिटल खोले जाने से यहां मरीजों के लिए सस्ते और अच्छे इलाज की राह और भी आसान हो जाएगी। किसी भी एम्स में लगभग 50 विभाग या डिपार्टमेंट होते हैं। इन विभागों में हर एक बीमारी का इलाज किया जाता है। यदि फिल्हाल भारत में एम्स कॉलेजों की लिस्ट की बात करें तो जानकारी के मुताबिक भारत में List of 31015 Colleges in India 2023 अखिल भारतीय आयुर्दिज्ञान संस्थान All India Institute of Medical Sciences कुल 19 हैं।

All India Institute of Medical Sciences

बता दें इसके साथ ही भारत में अभी 5 और अखिल भारतीय आयुर्दिज्ञान संस्थान आकार ले रहे हैं, जिनके साल 2025 तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब छत्तीसगढ़ के रायपुर के बाद बिलासपुर में भी एम्स यदि खुल जाता है तो प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छा रखने वाले बच्चों के लिए काफी फायदेमंद सबित होगा।

Advertisment
bilaspur AIIMS Hospital All India Institute of Medical Sciences AIIMS College AIIMS Hospital facilities will be available AIIMS Hospital will open AIIMS will open in Bilaspur after Raipur Another AIIMS Hospital will open in Chhattisgarh CG Second AIIMS Health Minister informed about opening of AIIMS New AIIMS College will open in CG New AIIMS College
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें