Advertisment

AIIMS DELHI: सांसदों को एम्स में मिलने वाली VIP ट्रीटमेंट पर लगी रोक, एम्स डायेक्टर ने वापस लिया एसओपी

author-image
Bansal News
AIIMS DELHI: सांसदों को एम्स में मिलने वाली VIP ट्रीटमेंट पर लगी रोक, एम्स डायेक्टर ने वापस लिया एसओपी

New Delhi: All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ एम श्रीनिवास ने उस पत्र को वापस ले लिया है जिसमें उनकी तरफ से कहा गया था कि जितने भी लोक सभा और राज्य सभा के सांसद है उन्हें  SOP के तहत एम्स में VIP ट्रीटमेंट दी जाएगी। जिसके बाद यह नियम लागू नहीं होगा।

Advertisment

वहीं इस कदम की सराहना करते हुए फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने कहा, "स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय और मनसुख मांडविया और एम्स के निदेशक को एम्स, एनडी में वीआईपी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पहले जारी किए गए पत्र को वापस लेने के लिए धन्यवाद। हम इस कदम से संतुष्ट हैं।"

हम वीआईपी संस्कृति की निंदा करते हैं।

गौरतलब है कि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) और अन्य डॉक्टरों के संघों द्वारा उस पर नाराजगी जताई गई थी जिसमें AllMS निदेशक के पत्र में कहा गया था कि संसद के मौजूदा सदस्यों के इलाज के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) का पालन किया जाएगा। इस पर कड़ा एतराज जताते हुए FORDA ने कहा था कि हम वीआईपी संस्कृति की निंदा करते हैं। किसी भी मरीज को दूसरे के विशेषाधिकारों की कीमत पर नुकसान नहीं उठाना चाहिए।

साथ ही पीएम मोदी के VIP कल्चर हटाने वाले नियम याद दिलाते हुए FORDA ने कहा था, "एक तरफ, हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, 'भारत में कोई वीआईपी संस्कृति नहीं है!', लेकिन दूसरी तरफ, एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने वीआईपी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक पत्र जारी किया! अतीत की तरह हम अभी भी इसके खिलाफ खड़े हैं। वीआईपी कल्चर!"

Advertisment
AIIMS All India Institute of Medical Sciences AIIMS Director medical care arrangement for MPs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें