Advertisment

AIIMS Delhi Server: दिल्ली एम्स का डेटा रिकवर, फिलहाल मैन्युअल ही होगा काम

author-image
Bansal News
AIIMS Delhi Server: दिल्ली एम्स का डेटा रिकवर, फिलहाल मैन्युअल ही होगा काम

Aiims Delhi Server: पिछले एक सप्ताह से एम्स दिल्ली के सर्वर डाउन होंने के बाद अब आखिरकार उसे रिकवर कर लिया गया है। एम्स प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-अस्पताल का डेटा सर्वर पर बहाल कर दिया गया है। बता दें कि सर्व डाउन होने के बाद सारे काम मैनुअल तरीके से यानि कागज कलम के माध्यम से हो रहे है।

Advertisment

एम्स दिल्ली ने प्रेस रिलीज पर बताया कि डेटा रिकवर होंने के बाद सेवाओं को बहाल करने से पहले नेटवर्क को साइबर सुरक्षा को देखते हुए सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं एम्स ने बताया कि अस्पताल सेवाओं के लिए डेटा की मात्रा और बड़ी संख्या में सर्वर/कंप्यूटर के कारण प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा है।

हालांकि प्रशासन ने क्लियर कर दिया है कि फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए आउट पेशेंट, इन-पेशेंट, प्रयोगशालाओं आदि सहित सभी अस्पताल सेवाएं मैन्युअल मोड पर चलती रहेंगी। बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS का सर्वर 23 नवंबर को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया था। जिसके बाद से ही अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने और टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रभावित रहीं।

Advertisment
delhi aiims delhi AIIMS ADMINISTRATION AIIMS Delhi Server server recovered
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें