/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kz6uxxv2-image-889x559-1.webp)
AIIMS Recruitment: AIIMS ने देश के 20 से अधिक AIIMS और केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों में ग्रुप-B और ग्रुप-C के 1300 से ज्यादा गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होकर 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी।
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने देशभर के 20 से अधिक AIIMS अस्पतालों और अन्य केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों में ग्रुप-B और ग्रुप-C के गैर-शैक्षणिक पदों की बड़ी भर्ती शुरू कर दी है। इस बार कुल 1300 से अधिक रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों में प्रशासनिक, तकनीकी, स्टाफ सपोर्ट, मेडिकल टेक्नोलॉजी, रिकॉर्ड मैनेजमेंट, नर्सिंग सपोर्ट, सुरक्षा और इंजीनियरिंग से जुड़े कई विभाग शामिल हैं।
14 नवंबर से आवेदन शुरू, 2 दिसंबर तक मौका
आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 2 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी आवेदन केवल AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर ही किए जाएंगे। AIIMS ने इस बार भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाते हुए एकीकृत प्लेटफॉर्म AIIMS CRE-4 (Common Recruitment Exam-4) का उपयोग किया है। उम्मीदवार एक ही आवेदन भरकर AIIMS दिल्ली, भोपाल, कल्याणी, JIPMER, ICMR सहित 26 संस्थानों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
CBT परीक्षा 22 से 24 दिसंबर – 100 प्रश्न, 400 अंक
भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 22 से 24 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होगी। यह परीक्षा 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी, कुल 400 अंक। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी।
कौन-कौन से पदों पर भर्ती होगी?
इस भर्ती अभियान में 175 से अधिक तरह के पद शामिल हैं। प्रमुख पदों में—
- लाइब्रेरियन (Librarian)
- हिंदी ऑफिसर (Hindi Officer)
- LDC/UDC (Lower/Upper Division Clerk)
- जूनियर/सीनियर प्रशासनिक अधिकारी
- मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन
- लैब तकनीशियन / लैब टेक्नोलॉजिस्ट
- फार्मासिस्ट (Pharmacist)
- ड्राइवर
- स्टेनोग्राफर
- हॉस्पिटल अटेंडेंट
- ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन
- जूनियर इंजीनियर (Civil/Electrical/Mechanical/AC&R)
रेडियोलॉजी/रेडियोथेरेपी तकनीशियन - नर्सिंग सपोर्ट स्टाफ
- योग इंस्ट्रक्टर
- रिसेप्शनिस्ट
और कई अन्य पद शामिल हैं। कुल 175 प्रकार की पोस्ट सूचीबद्ध की गई हैं।
आवेदन शुल्क
- जनरल/OBC: ₹3000
- SC/ST/EWS: ₹2400
- PwBD: शुल्क पूरी तरह निशुल्क
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले www.aiimsexams.ac.in पर जाएं और उसके बाद CRE-4 भर्ती सेक्शन खोलें, फिर जो फार्म खुलेगा उसमें जाकर अपनी जानकारी फिल करें, फिर आपको अपने दस्तावेज सबमिट करने होंगें इसके बाद शुल्क जमा कर सबमिट करें, और आवेदन की रसीद सेव कर लें।
Varanasi Cough Syrup Scam: कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी केस में 26 फर्मों के लाइसेंस होंगे रद्द, 102 फर्म जांच के घेरे में
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Varanasi-codeine-cough-syrup-scam-102-firms-licenses-cancel-hindi-news-zxc.webp)
धर्म नगरी काशी में कोडीन युक्त कफ सिरप से जुड़े बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (FSDA) की जांच में सामने आया है कि प्रतिबंधित कोडीन सिरप की खरीद-बिक्री में शहर की 102 दवा फर्में शामिल हैं। विभाग इन सभी फर्मों के दस्तावेज़ और खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड खंगाल रहा है। शुरुआती जांच में कई फर्मों में गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें