हाइलाइट्स
-
एम्स भोपाल के छात्र ने पुणे में किया सुसाइड
-
एक स्पोर्ट्स इवेंट में भाग लेने पुणे गया था
-
पढ़ाई का दबाव बताई सुसाइड की वजह
AIIMS Bhopal Student Suicide: एम्स भोपाल में पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र उत्कर्ष एम. शिंगणे ने सोमवार, 12 मई को पुणे में सुसाइड कर लिया। नोट में उत्कर्ष ने सुसाइड की वजह करिकुलम में बदलाव, क्लास अटेंडेंस और पढ़ाई का दबाव बताया है।
गला काटकर की खुदकुशी
पुलिस के अनुसार, उत्कर्ष बीड (महाराष्ट्र) का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था। यह घटना वानवड़ी इलाके की पंचरत्न हाउसिंग सोसायटी में हुई। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजकुमार शिंदे ने बताया कि सोमवार, 13 मई की सुबह 10:15 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक युवक का शव बाथरूम में पड़ा है। जांच में पता चला कि उत्कर्ष ने गला काटकर आत्महत्या की।
सुसाइड नोट में यह बताई वजह
उत्कर्ष पुणे में एक स्पोर्ट्स इवेंट के लिए गया था। पुलिस को वॉट्सएप चैट में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने करिकुलम में बदलाव, क्लास अटेंडेंस और पढ़ाई के दबाव को खुदकुशी का कारण बताया है।
ये भी पढ़ें: MP पेंशनर्स को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: सरकार 1 मई 2023 से बढ़ा वेतन 7% ब्याज सहित दे, इन्हें भी मिलेगा फायदा
कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन हथियार मंगया था
पुलिस के मुताबिक, उसने कुछ दिन पहले ऑनलाइन एक चाकू जैसा हथियार मंगवाया था, जिससे उसने आत्महत्या की। नीट एग्जाम में उसने 720 में से 710 अंक प्राप्त किए थे। उसका परिवार मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। उसके पिता डॉक्टर हैं और उसका भाई भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।
MP School Bus RTO Rules: सरकार का कड़ा रूख, अनफिट बसों पर संयुक्त कार्रवाई के निर्देश, पुलिस-परिवहन आज से करेगी जांच
MP CM Mohan Yadav Bhopal RTO: भोपाल के बाणगंगा चौराहा पर स्कूल बस हादसे के बाद से मोहन सरकार सख्त हो गई थी। स्कूल बस मालिक और भोपाल आरटीओ पर कार्रवाई के बाद अनफिट वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा दोषी वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करें। सड़क सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बस का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…