Advertisment

Bhopal AIIMS: एम्स भोपाल में जटिल सर्जरी, मरीज की छाती से निकाला 3 KG का ट्यूमर, युवक को मिली नई जिंदगी

author-image
Vikram Jain
Bhopal AIIMS: एम्स भोपाल में जटिल सर्जरी, मरीज की छाती से निकाला 3 KG का ट्यूमर, युवक को मिली नई जिंदगी

हाइलाइट्स

  • एम्स भोपाल के डॉक्टर्स की बड़ी उपलब्धि
  • मरीज के सीने से निकाला गया 3 किलो का ट्यूमर
  • मरीज को 5 साल से थी सांस की गंभीर समस्या
Advertisment

Bhopal AIIMS: राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डॉक्टर्स की टीम ने एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर मरीज की जान बचाई है। सीटीवीएस विभाग ने प्रो. अजय सिंह के मार्गदर्शन और डॉ. योगेश निवारिया के नेतृत्व में एक अत्यंत जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया। डॉक्टर्स ने जटिल थोरैसिक सर्जरी से 3 किलो वजनी और 30 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर निकाला।

मरीज को थी सांस की गंभीर समस्या

दरअसल, सागर के रहने वाले 47 साल के मरीज को पिछले पांच साल से सांस फूलने की गंभीर समस्या थी। इलाज के लिए कई अस्पतालों से परामर्श किया गया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। आखिर में मरीज एम्स भोपाल के सीटीवीएस विभाग में पहुंचा। जहां जांच में पता चला कि उसके सीने में एक बड़ा ट्यूमर है जो फेफड़ों, दिल और महाधमनी पर दबाव बना रहा था। इस बाद डॉक्टरों ने बायपास तकनीक का इस्तेमाल कर लगभग 3 किलो वजनी और 30 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर निकाला।

जांच में बड़ा ट्यूमर सामने आया

विशेषज्ञों ने जांच में पाया कि मरीज की छाती में एक विशाल ट्यूमर मौजूद है, जो उसके बाएं फेफड़े, हृदय और महाधमनी पर अत्यधिक दबाव डाल रहा था। ट्यूमर के कारण मरीज को सामान्य जीवन यापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

Advertisment

[caption id="attachment_818291" align="alignnone" width="717"]publive-image मरीज के सीने से 30 सेंटीमीटर लंबा और 3 किलो वजनी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया।[/caption]

हृदय को रोका गया, फिर निकाला गया ट्यूमर

सर्जरी के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि ट्यूमर आकार में बहुत बड़ा है और उसने हृदय की प्रमुख रक्तवाहिनियों को घेर लिया है। इस स्थिति में डॉक्टरों ने मरीज को कार्डियोपल्मोनरी बायपास पर रखते हुए हृदय को अस्थायी रूप से रोका और सावधानीपूर्वक ऑपरेशन किया। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. डॉ. अजय सिंह के मार्गदर्शन में कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग ने इस अत्यंत जटिल और दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक किया है। लगभग 3 किलोग्राम वजनी और 30 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। ऑपरेशन के बाद मरीज को कुछ दिनों तक आईसीयू में निगरानी में रखा गया और ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई।

ये खबर भी पढ़ें...Vijay Shah Controversy Update: मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया विजय शाह का समर्थन, बोलीं- नहीं थी अपमान करने की मंशा

Advertisment

प्रो. अजय सिंह बोले- समाज के हर वर्ग तक पहुंचे चिकित्सा सुविधा

इस उपलब्धि पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. अजय सिंह ने कहा कि "यह न केवल मध्य प्रदेश बल्कि आसपास के राज्यों के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। यह उन मरीजों के लिए उम्मीद की किरण है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।" एम्स भोपाल की प्रतिबद्धता है कि उन्नत चिकित्सा सुविधाएं समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेष रूप से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक पहुंचे।" इस मरीज की सर्जरी कार्डियोथोरेसिक विभाग के प्रमुख डॉ. योगेश निवारिया की देखरेख में किया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

बिगड़े बोल ने फिर बढ़ाई टेंशन: कभी पुलिस ने की पिटाई तो कभी विद्या बालन से अनबन, विजय शाह का विवादों से पुराना नाता!

Advertisment

publive-image

Minister Vijay Shah Controversy:   मैं सोफिया बहन से 10 बार माफी मांगता हूं… भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अब 10 बार माफी मांग रहे हैं, अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद मंत्री शाह डैमेज कंट्रोल के लिए भले ही माफी मांग रहे हो, लेकिन उन्होंने इस तरह की गलती पहली बार नहीं की है, खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय शाह बिगड़े बोलों की वजह से पहले भी कई बार फंस चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं कि, इससे पहले कब-कब विजय शाह विवादों में फंसे हैं…इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

health news AIIMS BHOPAL Rare Tumor Surgery Cardiothoracic and Vascular Surgery dr. Ajay Singh AIIMS Yogesh Nivaria 3kg Chest Tumor Cardiac Bypass Lung Pressure Tumor Madhya Pradesh Health ICU Recovery Complex surgery successful in AIIMS Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें