भोपाल। AIIMS Bhopal दिल्ली में डॉक्टरों के साथ मारपीट का असर राजधानी भोपाल में भी देखा जा रहा है। मारपीट के विरोध में AIIMS Bhopal भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने आज एम्स परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। एम्स के डॉक्टरों ने दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई घटना को लेकर निंदा की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
आपको बता दें कि नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने से डॉक्टरों में आक्रोश है। इसे लेकर डॉक्टरों की विभिन्न संगठन ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मामले को लेकर पूरे देश में डॉक्टरों ने कड़ी निंदा की है।
मुंबई में भी डॉक्टरों ने जताया था विरोध
दिल्ली में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे डॉक्टरों के साथ बदसलूकी मामले में मुंबई में भी डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था। अस्पताल परिसर में मंगलवार शाम कैंडल मार्च निकालकर पुलिस की बर्बरता पर अपना विरोध जाताया था।इसके बाद राजघानी भोपाल में भी डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया है।
Thousands of Doctors in Delhi are on the roads! Hospitals and the public healthcare system is paralyzed! But the government is still not paying any heed to their request to #ExpediteNEETPGCounselling2021 to ensure adequate manpower before the #OMICRON wave strikes! Pathetic! pic.twitter.com/wkGxNdXp4C
— Dr. Datta (AIIMS Delhi) (@DrDatta_AIIMS) December 27, 2021