भोपाल। भोपाल में अब AIIMS Bhopal Online OPD ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब आप भी बिना किसी की मदद से अपने आप से ओपीडी का पर्चा बना सकते हैं। इतना ही नहीं क्यूआरकोड से आप अपनी रेडियोलॉजी और लैब की रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। भोपाल एम्स द्वारा इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। बहुत जल्द ही नए साल तक इसे शुरू किया जा सकता है। एम्स के नए निदेशक डॉ नितिन एम नागरकर ने सीडेक के साथ इसके लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंर्फोमेेशन सिस्टम यानि एसआईएमएस तैयार कराया है। जिसे जल्द ही शुरू करने की कोशिश की जा रही है।
आनलाइन भरे जा सकेंगे बिल —
अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब पैथोलॉजी, माइक्रोबायलॉजी, रेडियोलॉजी बिल का पैमेंट करने के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा आनलाइन पैमेंट की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए मोबाइल एैप भी जल्द लॉन्च होगा। इसके लिए मरीजों को रियल टाइम एसएमएस भी दिया जाएगा। पैशेंट जल्द ही आनलाइन बुकिंग के माध्यम से अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे।