AIIMS Bhopal Heart Transplant: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार, 10 फरवरी को एम्स भोपाल में 16 दिन पहले हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा, यह सफल ट्रांसप्लांट अंगदान के महत्व को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार अंगदान और देहदान को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजनाएं लागू करेगी।
अंगदान करने वालों को दिया जाएगा राजकीय सम्मान
सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अंगदान करने वाले व्यक्तियों को राजकीय सम्मान दिया जाएगा। इसके तहत, मृतक के परिवार की सहमति से उनके पार्थिव शरीर को उचित चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाया जाएगा और अंतिम संस्कार के समय राजकीय सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा, यदि अंगदान करने वालों के पास ‘आयुष्मान कार्ड’ नहीं है, तो सरकार इसे बनवाने में भी मदद करेगी। राष्ट्रीय पर्वों पर ऐसे लोगों को सम्मानित करने का भी प्रयास किया जाएगा।
सीएम माेहन यादव के AIIMS दौरे की तस्वीरें…
प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण संस्थान स्थापित होगा
सीएम मोहन यादव ने कहा, प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण को बढ़ावा देने के लिए एक राज्य स्तरीय संस्थान स्थापित किया जाएगा, जिससे मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। साथ ही, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अंगदान और प्रत्यारोपण की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मरीजों के तत्काल इलाज दिलाने के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर सेवाओं का विस्तार करेगी, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।
ये भी पढ़ें: MP शिक्षक चयन परीक्षा 2024: EWS उम्मीदवारों को आयु सीमा में मिलेगा छूट का लाभ, मप्र हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
सीएम ने एम्स के डॉक्टरों को दी बधाई, जनता से की अपील
सीएम ने एम्स भोपाल के डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों को हार्ट ट्रांसप्लांट की इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक लोग अंगदान और देहदान के लिए आगे आएं, ताकि जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिल सके और चिकित्सा विज्ञान को मजबूती मिले। सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में जनजागरूकता अभियान भी चलाएगी।
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी, किसानों-पेंशनर्स को भी सीएम मोहन यादव का तोहफा
Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार, 10 फरवरी को देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कई योजनाओं के लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में राशि ट्रांसफर की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के तहत लाखों लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की। सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 लाख महिलाओं के खाते में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। यह योजना महिला सशक्तिकरण और उनके आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…