Advertisment

AIIMS Bhopal: भोपाल एम्स ने शुरू की एडवांस सर्जरी, अब ब्रेस्ट कैंसर में नहीं हटाना पड़ेगा पूरा ब्रेस्ट

AIIMS Bhopal Breast Cancer Surgery: एम्स भोपाल में नई तकनीक से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, अब पूरा ब्रेस्ट हटाने की आवश्यकता नहीं।

author-image
Wasif Khan
AIIMS Bhopal: भोपाल एम्स ने शुरू की एडवांस सर्जरी, अब ब्रेस्ट कैंसर में नहीं हटाना पड़ेगा पूरा ब्रेस्ट

हाइलाइट्स

  • एम्स भोपाल में नई एडवांस कैंसर सर्जरी शुरू

  • ब्रेस्ट हटाए बिना संभव हुआ कैंसर का इलाज

  • रिसर्च से भारत में बढ़ेगा सर्वाइवल रेट

Advertisment

AIIMS Bhopal Breast Cancer Surgery: भोपाल एम्स (AIIMS Bhopal) ने सेंट्रल इंडिया में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए एडवांस तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है। अब मरीजों को पूरा ब्रेस्ट हटवाने की आवश्यकता नहीं होगी। डॉक्टर इन्फ्रारेड कैमरे और आईसीजी डाई (ICG Dye) तकनीक से सिर्फ कैंसर वाली कोशिकाएं पहचानकर निकाल रहे हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1161"]publive-image AIIMS Bhopal[/caption]

हरी डाई से पहचान, सूजन की समस्या भी खत्म

इस नई तकनीक में मरीज को खास हरे रंग की डाई दी जाती है। जब यह डाई शरीर में जाती है तो कैंसर सेल्स हरे रंग से चमकने लगते हैं। इन्फ्रारेड कैमरे की मदद से डॉक्टर उन्हें आसानी से पहचान लेते हैं और केवल वही सेल्स सर्जरी से हटाए जाते हैं। इससे ब्रेस्ट को सुरक्षित रखते हुए मरीज का इलाज संभव हो रहा है। पहले पारंपरिक सर्जरी के बाद कई महिलाओं को लिंफेडेमा यानी हाथ में लगातार सूजन और दर्द की समस्या हो जाती थी। लेकिन अब जब डाई से जांच में कैंसर नहीं मिलता तो लिंफ नोड्स को सुरक्षित रखा जाता है, जिससे यह परेशानी खत्म हो जाती है।

ये भी पढ़ें- MP Training Scam: RTI से 48 करोड़ के गबन का खुलासा, स्किल डेवलपमेंट के नाम पर अधिकारियों की निजी एजेंसियों से मिलीभगत

Advertisment

रिसर्च से बढ़ेगा सर्वाइवल रेट

एम्स भोपाल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर रिसर्च कर रहा है। यूरोपीय देशों में ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद सर्वाइवल रेट 90% है, जबकि भारत में यह सिर्फ 60% तक सीमित है। इस प्रोजेक्ट के जरिए देश में मरीजों की जीवन दर बढ़ाने पर काम हो रहा है।

विशेषज्ञ के अनुसार, अब एडवांस स्टेज में भी ब्रेस्ट को बचाया जा सकता है, जहां नई तकनीक के साथ कीमोथैरेपी, रेडियोथैरेपी और इम्युनोथैरेपी का संयोजन किया जा रहा है। सही समय पर पहचान और आधुनिक इलाज से महिलाएं सामान्य जिंदगी जी सकती हैं।

MP Arms License: गांधी जयंती तक इन लोगों को करना होगा हथियार सरेंडर, जानें किन पर लागू यह नियम

Advertisment

मध्यप्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के निर्देश के बाद दो से अधिक लाइसेंसी हथियार रखने वाले व्यक्तियों के लिए बड़ा आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग (Home Department) ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि पात्रता से अधिक हथियार लाइसेंस रखने वालों से हथियार सरेंडर कराए जाएं और उनके अतिरिक्त लाइसेंस निरस्त किए जाएं। यह प्रक्रिया 3 अक्टूबर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

AIIMS BHOPAL breast cancer surgery ICG dye technology infrared camera surgery cancer treatment India oncology research breast cancer survival rate ICMR research AIIMS lymph node preservation breast cancer India oncoplastic surgery breast cancer awareness cancer surgery Madhya Pradesh advanced cancer treatment breast conservation surgery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें