Advertisment

AICTE Scholarship 2025: छात्रों को मिलेगी 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, इस डेट तक करें आवेदन, इन्हे मिलेगा लाभ

AICTE Scholarship 2025 Details Update इंजीनियरिंग छात्रों के लिए 50,000 रुपये तक की स्कालरशिप देने की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक इंजीनियरिंग छात्र आधिकारिक वेबसाइट yashasvi.aicte.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते

author-image
Ashi sharma
AICTE Scholarship 2025:

AICTE Scholarship 2025:

AICTE Scholarship for Engineering Students: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इंजीनियरिंग और डिप्लोमा छात्रों के लिए एक शानदार स्कालरशिप स्कीम शुरू की है।

Advertisment

'यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप एवं व्यापक शैक्षणिक कौशल उद्यम पहल (यशस्वी) योजना 2025' के अंतर्गत इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एवं डिग्री प्राप्त छात्रों को एनुअल स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। यशस्वी स्कालरशिप स्कीम का लाभ कुल 5200 छात्र ले सकेंगे।

इस तारीख तक करें आवेदन

AICTE यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2025 कोर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे ब्रिलिअंट छात्रों के लिए है। इससे संबंधित हर जानकारी आधिकारिक वेबसाइट yashasvi.aicte.gov.in पर चेक किया जा सकता है।

https://twitter.com/AICTE_INDIA/status/1881970756642644086

छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए भी इसी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। आप इस संबंधित नोटिफिकेशन को AICTE के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देख सकते हैं। इच्छुक छात्रों को यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए 15 फरवरी 2025 तक आवेदन करना होगा।

Advertisment

यशस्वी स्कॉलरशिप किसे मिलेगी?

AICTE यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम विशेष रूप से इंजीनियरिंग और टेक्निकल के मुख्य विषयों में डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों के लिए है। यशस्वी स्कीम के तहत योग्य विद्यार्थियों को कुल 5,200 स्कॉलरशिप दी जाएंगी।

इनमें से 2593 स्कॉलरशिप डिग्री विद्यार्थियों के लिए और 2607 डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं। डिग्री छात्रों को प्रति वर्ष 50,000 रुपये (अधिकतम 4 वर्षों के लिए) और डिप्लोमा छात्रों को प्रति वर्ष 30,000 रुपये (अधिकतम 3 वर्षों के लिए) की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।

यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए एलिजिबिलिटी

यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठाने के लिए, AICTE ने कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित किए हैं, जिनके बारे में हर छात्र को पता होना चाहिए।

Advertisment
  • छात्रों ने AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में या लेटरल एंट्री के माध्यम से द्वितीय वर्ष में प्रवेश लिया हो।
  • आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार द्वारा जारी किया जाना चाहिए।

कार्य-संबंधी मामला

जो छात्र इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 15 फरवरी 2025 तक अपना फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने से पहले कृपया पात्रता और सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर लें।

  • क्वालिफाइंग एग्जाम और करंट कोर्स में एंट्री के बीच कम से कम दो साल का अंतर होना चाहिए।
  • यह स्कॉलरशिप केवल कोर इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्रों के लिए है। यदि कोई छात्र किसी अन्य ब्रांच में ट्रांसफर हो जाता है तो उसकी स्कॉलरशिप रद्द कर दी जाएगी।
  • यदि रिजर्व्ड कैटेगरी का कोई छात्र सामान्य वर्ग की मेरिट लिस्ट में सिलेक्ट होता है तो उसे सामान्य वर्ग का छात्र माना जाएगा।
Advertisment

MP Scholarship Yojna: मध्यप्रदेश सरकार ग्रेजुएशन से PHD तक के लिए छात्रों को देती है हर महीने हजारों रूपए, जानिए कैसे

AICTE scholarship application deadline scholarship for engineering students
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें