/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/AICC-Delegates-List-Hold-mp-congress-Meenakshi-Natrajan-objection.webp)
हाइलाइट्स
AICC डेलीगेट्स लिस्ट होल्ड
मध्यप्रदेश कांग्रेस में बवाल
मीनाक्षी नटराजन ने जताई थी आपत्ति
AICC Delegates List Hold: मध्यप्रदेश कांग्रेस में बवाल होने के बाद AICC डेलीगेट्स की लिस्ट होल्ड कर दी गई है। AICC लिस्ट में कुछ संशोधन करने के बाद फिर से जारी करेगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने गौरव रघुवंशी घोर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद दिल्ली आलाकमान ने इस सूची को होल्ड कर दिया है।
[caption id="attachment_789499" align="alignnone" width="561"]
AICC डेलीगेट्स की ये लिस्ट होल्ड[/caption]
मीनाक्षी नटराजन ने किया विरोध
MP कांग्रेस ने AICC के 11 डेलीगेट्स की लिस्ट जारी की थी। इसमें पार्टी छोड़ चुके या दिवंगत नेताओं के खाली पदों को भरा गया था। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने नीमच से गौरव रघुवंशी की नियुक्ति का विरोध करते हुए ट्वीट किया।
[caption id="attachment_789498" align="alignnone" width="592"]
मीनाक्षी नटराजन का ट्वीट[/caption]
मीनाक्षी नटराजन ने लिखा कि नीमच से प्रदेश प्रतिनिधि बनाए गए गौरव रघुवंशी से व्यक्तिगत कोई दुराव नहीं। लेकिन नीमच जिले में अनेक कांग्रेस के नेता हैं जो काबिलियत रखते हैं जिन्हें अवसर मिलना चाहिए था। गौरव भोपाल या उनके जिले से होते तो ठीक था। मेरी घोर आपत्ति है, जो मैं दर्ज कर रही हूं।
ये खबर भी पढ़ें:प्रॉपर्टी की वैल्यू कम बताने वालों की अब खैर नहीं, पहचान कर टैक्स स्लैब में लाएंगे
बदलाव के बाद जारी होगी नई लिस्ट
मीनाक्षी नटराजन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सबसे करीबी नेताओं में गिनी जाती हैं। उनके विरोध के बाद लिस्ट होल्ड कर दी गई है। ये लिस्ट में कुछ नाम बदलने के बाद जारी की जाएगी।
जल्द बनेगा वक्फ कानून: देशभर में वक्फ की 8 लाख 72 हजार प्रॉपर्टी, 38 लाख एकड़ जमीन, जानें किस राज्य में कितनी प्रॉपर्टी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/waqf-property-in-india-state-wise-list-Amendment-Bill.webp)
waqf property in india state wise list: देश में जल्द ही वक्फ कानून बन जाएगा। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून बन जाएगा। पीएम मोदी ने इस बिल को ऐतिहासिक सुधार बताया है, जो वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन पारदर्शिता के लिए अहम माना जा रहा है। देशभर में वक्फ के पास 8 लाख 72 हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी हैं। वक्फ के पास 38 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन है। ये प्रॉपर्टी देश के अलग-अलग राज्यों में हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें