सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत समेत दुनियाभर के कई बड़े नेता और दिग्गज हस्तियां होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की झलक सबसे पहले दिखाई देती है. इसके बाद X के सीईओ एलन मस्क और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी साथ दिखते हैं. वीडियो में जिस तरह से ये सभी हस्तियां भारतीय परंपरागत पोशाक में होली का आनंद लेते नजर आ रही हैं, वह देखने में बेहद आकर्षक लगता है. गौरतलब है कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है.