Advertisment

AI Stethoscope: अब दिल की धड़कन सुनते ही मोबाइल पर मिलेगी रिपोर्ट, भारत के सतीश ने बनाया AI स्टेथोस्कोप

AI Stethoscope: अब दिल की धड़कन सुनते ही मोबाइल पर मिलेगी रिपोर्ट, भारत के सतीश ने बनाया AI स्टेथोस्कोप

author-image
Ujjwal Jain
AI Stethoscope: अब दिल की धड़कन सुनते ही मोबाइल पर मिलेगी रिपोर्ट, भारत के सतीश ने बनाया AI स्टेथोस्कोप

हाइलाइट्स 

  • 400 से ज्यादा डॉक्टर कर चुके हैं इस्तेमाल
  • 60,000 से अधिक मरीजों की जांच पूरी
  • कीमत 18,999 रुपये, 3 साल वारंटी
Advertisment

AI Stethoscope: दिल की धड़कन सुनने के लिए डॉक्टर हमेशा स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे रिपोर्ट नहीं बनती। अब बेंगलुरु के इंजीनियर ने ऐसा AI स्टेथोस्कोप तैयार किया है, जो न सिर्फ दिल और फेफड़ों की आवाज सुनता है, बल्कि मोबाइल पर तुरंत रिपोर्ट भी भेज देता है।

publive-image

कैसे काम करता है यह स्मार्ट स्टेथोस्कोप

सतीश सोमैया जीवनवर ने 2023 में AiSteth नाम का स्मार्ट स्टेथोस्कोप लॉन्च किया। यह डिवाइस AI और मशीन लर्निंग की मदद से मरीज के दिल और फेफड़ों की धड़कन रिकॉर्ड करता है। फिर उसका विश्लेषण कर मोबाइल ऐप पर रिपोर्ट बनाता है। रिपोर्ट को सेव और शेयर भी किया जा सकता है।

यें भी पढ़ें:Bhopal Dussehra: भोपाल में चारों ओर बिखरी दशहरे की रौनक, बाजारों में उमड़ी भीड़, कार और बाइक शोरूम ग्राहकों से खचाखच भरे

Advertisment

अब तक कितने डॉक्टर और मरीज जुड़े

दो सालों में यह स्टेथोस्कोप 20 से ज्यादा राज्यों में पहुंच चुका है। अब तक 400 से अधिक डॉक्टर इसका उपयोग कर चुके हैं और 60,000 से ज्यादा मरीजों की जांच की जा चुकी है। महाराष्ट्र सरकार के Non-Communicable Disease Screening Program में भी इसे शामिल किया गया। अब उत्तर प्रदेश सरकार भी ऐसा ही प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है।

कीमत और वारंटी

AiSteth का स्मार्ट स्टेथोस्कोप 18,999 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें ऐप सब्सक्रिप्शन शामिल है। B2B और B2G ग्राहकों के लिए इसकी कीमत लगभग 25,000 रुपये है और यह तीन साल की वारंटी के साथ आता है। कंपनी के पास डिवाइस और सॉफ्टवेयर दोनों हैं, जो इसे खास बनाते हैं।

publive-image

बड़ा बाजार और बढ़ती संभावनाएं

भारत में स्टेथोस्कोप का बाजार 2024 में लगभग **20 मिलियन डॉलर** का था, जो 2030 तक 30 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। डिजिटल स्टेथोस्कोप का हिस्सा अभी 5.7 मिलियन डॉलर का है और इसमें तेजी से वृद्धि हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में **AI आधारित स्टेथोस्कोप** स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएंगे, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में।

Advertisment

यें भी पढ़ें:Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट का फूटा गुस्सा, बर्तन को लेकर मचा हंगामा, अशनूर को कहा ‘छिपकली’, अभिषेक को बोला ‘गधा’

AI Stethoscope India Smart Medical Devices Heart Health Technology Digital Stethoscope Healthcare Innovation India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें