हाइलाइट्स
-
AI से पैसे कमाने के तरीके
-
बिना नौकरी के कमाएं लाखों
-
AI नौकरी छीन नहीं रहा, काम दे रहा
AI Se Paise Kaise Kamaye: आजकल लोगों के मन में ये डर है कि AI उनकी नौकरी खा जाएगा। ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि AI नौकरी छीनने नहीं बल्कि काम देने आया है। लोग नौकरी के बिना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके हजारों से लाखों रुपये तक कमा रहे हैं।
AI से पैसे कैसे कमाएं (AI Se Paise Kaise Kamaye)
बबलू बंदर जैसे AI कैरेक्टर बनाएं
आपने सोशल मीडिया पर वायरल बबलू बंदर और डोगेश की जोड़ी जरूर देखी होगी। ये दोनों AI कैरेक्टर हैं और इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। आपको भी ऐसे ही कोई कैरेक्टर बनाने की जरूरत है जो लोगों को पसंद आएं। चीन में ऐसे कैरेक्टर पूरी वेब सीरीज का रूप ले चुके हैं। लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।
चीन में एक शख्स बिल्ली के AI कैरेक्टर पर कहानी बनाता है और सोशल मीडिया पर शेयर करके महीने के लाखों रुपये कमाता है। इस तरह के वीडियो बनाना काफी आसान है। आप यूट्यूब पर ट्यूटोरियल देखकर ऐसे वीडियो बनाना सीख सकते हैं। AI टूल्स पर भी ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते हैं।
AI टूल से फ्रीलांसिंग राइटिंग
अगर आपकी रुचि लिखने में है तो आप ChatGPT की मदद से आप आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन या स्क्रिप्ट बनाकर Fiverr, Upwork या Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म पर सर्विस भी दे सकते हैं।
हमारे देश में हजारों फ्रीलांसर हर महीने करीब 30 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक AI एडिटेड कंटेंट से कमा रहे हैं। इसके अलावा आप AI Chat Services जैसी इंटरनैशनल सर्विसेज में भी एंट्री ले सकते हैं। यहां पर आप अलग-अलग कंपनियों के ग्राहकों के सवालों के जवाब चैट में देकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
AI Voice Over और Text to Speech से कमाएं पैसे
अगर आपके AI से पैसा कमाना (AI Se Paise Kaise Kamaye) है तो AI वॉइसओवर बेहतरीन ऑप्शन है। इसके लिए न तो वॉइसओवर के लिए स्टूडियो चाहिए और न ही खुद की आवाज। आप AI Voice टूल्स जैसे ElevenLabs, Murf AI या Play.ht में Text डालकर प्रोफेशनल वॉइसओवर आर्टिस्ट के जैसी आवाजें तैयार कर सकते हैं।
इन वॉइसओवर का इस्तेमाल आप यूट्यूब चैनल, शॉर्ट्स, इंस्टाग्राम रील्स में कर सकते हैं। इसके अलावा क्लाइंट्स को वॉइसओवर भी दे सकते हैं। देश में कई यूट्यूब चैनल AI वॉइस से ऑटोमैटिक वीडियो बना रहे हैं। उनकी महीने की कमाई लाखों रुपये है। आप अपनी AI वॉइस सेवाएं फ्रीलांस मार्केट्स में बेच सकते हैं या खुद का ऑडियो चैनल भी बना सकते हैं। अभी AI नया है। अगर आप सही दिशा में काम शुरू करते हैं तो खुद को स्थापित करके लंबे समय तक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
बिना दुकान खोले घर से ही शुरू करें ये शानदार बिजनेस, कम निवेश में हर दिन होगी हजारों की कमाई
Low Cost High Profit Business Idea: अगर आप नौकरी से ऊब चुके हैं और खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। बिना दुकान खोले, घर बैठे अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें न तो बहुत बड़ी जगह की जरूरत होती है और न ही भारी-भरकम निवेश की। सिर्फ 40,000 से 80,000 रुपये की लागत में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…