Career Tips: देश में एक तरफ लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एआई के कई नौकरियां खाने का खतरा मंडरा रहा है। इन दिनों कई क्षेत्रों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खतरा देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले कुछ सालों में AI कई नौकरियां ख़त्म कर देगा यानी उन नौकरियों में लोगों की जगह AI ले लेगा।
ऐसे में हर कोई अपनी नौकरी को लेकर काफी असुरक्षित है। एआई से सीधे मुकाबले में जीतना आसान नहीं है लेकिन तकनीक के साथ खुद को अपडेट करने से रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं।
यह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) का युग है। इसका असर नौकरियों में भी देखने को मिल रहा है. मीडिया के क्षेत्र में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। आईटी (IT) और अन्य सेक्टरों में भी यही स्थिति है. इसे ध्यान में रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) और मशीन लर्निंग में बीटेक कोर्स भी शुरू किया गया है। इसके अलावा युवा एआई से जुड़े छोटे कोर्स भी कर रहे हैं। कुछ ऐसे क्षेत्रों के बारे में जानें जहां काम करते समय एआई से कोई खतरा नहीं है।
नौकरियां जिन्हें AI रिप्लेस नहीं कर सकता:
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी किसी आवश्यकता से कम नहीं है। भविष्य में हमारा दैनिक कार्य भी इसी पर निर्भर रहेगा। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि एआई से नौकरियों को खतरा नहीं होगा, लेकिन तकनीक के साथ खुद को अपडेट करने से आपकी नौकरी जरूर बच सकती है।
1. स्वास्थ्य सेवा पेशेवर (Doctors, Nurses, Physicians)
2. शिक्षक और प्रोफेसर (Teachers And Professors)
3. कलाकार और डिज़ाइनर (Artists And Designers)
4. लेखक एवं पत्रकार (Writers And Journalists)
5. उद्योगपति और उद्यमी (Industrialists And Entrepreneurs)
6. मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक (Psychologist, Psychiatrist)
7. सामाजिक कार्यकर्ता (Social worker)
8. पर्यावरणविद् एवं संरक्षणवादी (Environmentalist and Conservationist)
9. नीति निर्माता और सरकारी अधिकारी (Policy Makers And Government Officials)
10. सामुदायिक विकासकर्ता (Community Developer)
क्यों नहीं इन नौकरियों को AI से खतरा?
1. इसके लिए मानवीय संपर्क और संचार की आवश्यकता है।
2. इन नौकरियों में बिना क्रिएटिबिटी और इनोवेशन के काम संभव नहीं होगा।
3. मोरल-एथिकल निर्णयों के लिए AI पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
4. एआई या अन्य समान प्रौद्योगिकियों में समस्या समाधान कौशल का अभाव है।
5. एचआर जॉब या मानवीय एंगल से कहानी लिखने के लिए मानवीय भावनाओं और व्यवहार को समझने की कला AI में नहीं होती।
यह भी पढ़ें–आज का इतिहास: 18 अक्टूबर 1922 में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की स्थापना हुई थी। Today’s History