Advertisment

Ahoi Ashtami Recipe: अहोई अष्टमी व्रत पर बनाएं मीठे गुलगुले, ये रहा बनाने का सबसे आसान तरीका

Ahoi Ashtami Recipe: अहोई अष्टमी पर माता अपने बच्चों की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शाम को पूजा के बाद मीठे में कुछ खाती हैं.

author-image
Bansal news
Ahoi Ashtami Recipe: अहोई अष्टमी व्रत पर बनाएं मीठे गुलगुले, ये रहा बनाने का सबसे आसान तरीका

Ahoi Ashtami Recipe: अहोई अष्टमी पर माता अपने बच्चों की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शाम को पूजा के बाद मीठे में कुछ खाती हैं.तो इस खास मौके पर गुलगुले से बढ़िया कुछ नहीं हो सकता.

Advertisment

लेकिन गुलगुले बनाना हर किसी को नहीं आता और आपकी इसी परेशानी का हल हम यहां लेकर आए हैं. आज हम आपको गुलगुले की आसान रेसिपी बताएंगे जिसके बाद आपका जब मन हो आप गुलगुले बना सकते हैं. यहां पढ़ें रेसिपी.

सामग्री

1 टेबल स्पून सौंफ

1 टेबल स्पून खसखस

2  टेबल स्पून तिल

1 कप गेहूं का आटा

आधा कप पिसी चीनी

¼ टेबल स्पून बैकिग सोड़ा

2 टेबल स्पून फ्रेश क्रीम

¾ कप पानी

तेल

गुलगुले बनाने की रेसिपी

आमतौर पर लोगों को लगता है कि गुलगुले की रेसिपी बहुत ही मुश्किल होगी और इसे आसानी से बनान असंभव है. जबकि गुलगुले बनाना बहुत ही आसान है. लेकिन इसके लिए आपको सही ट्रिक का पता होना जरूरी है.

गुलगुले बनाने के लिए सबसे पहले आटा लें और उसमें शक्कर को मिला लें.

इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर घोल बनाएं. ध्यान रखें कि घोल बहुत ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए.

Advertisment

फिर इस घोल को कम से कम आधे घंटे के लिए ढक कर रख दें.

आधे घंटे बाद आटे और शक्कर के मिश्रण में इलायची पाउडर और खसखस मिलाएं.

इसके बाद कहाड़ी में तेल या घी गर्म करें और चम्मच की मदद से इस घोल को गोल-गोल पकौड़े की तरह कहाड़ी में डालें.

ध्यान रखें कि गुलगुले धीमी आंच पर पकाएं ताकि अंदर से अच्छी तरह पक जाए. नहीं तो गुलगुले अंदर से कच्चे लगेंगे.

गुलगुले को लाल होने तक पकाएं और फिर किसी बर्तन में निकाल लें.

बस तैयार हैं मीठे और स्वादिष्ठ गुलगुले. वट सावित्री की पूजा में इनका भोग लगाकर शाम को व्रत खोलने के बाद खुद भी खाएं.

Advertisment

यह भी पढ़ें

Strange Stories of Temples: एक रात में बने हैं ये 4 मंदिर, जानें इनके पीछे का रहस्य

Kaam Ki Baat: क्या है अनसेक्‍योर्ड लोन और सेक्‍योर्ड लोन के बीच का फर्क, जानिए जरुरी जानकारी

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले लागू हो जाएगा GRAP-3? जानें यहां

Advertisment

CG News: पीएम मोदी ने बच्ची आकांक्षा को लिखा पत्र, बोले- छत्तीसगढ़ के लोगों से हमेशा मिला प्यार

Bigg Boss 17: एल्विश यादव को सलमान खान ने दिया ये ज्ञान, वीकेंड वार में मनीषा रानी संग ली थी एंट्री

Ahoi Ashtami Recipe, Ahoi Ashtami, अहोई अष्टमी, अहोई अष्टमी व्रत, मीठे गुलगुले, आसान तरीका, रेसिपी.

रेसिपी Ahoi Ashtami Ahoi Ashtami Recipe अहोई अष्टमी अहोई अष्टमी व्रत आसान तरीका मीठे गुलगुले
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें