Advertisment

Ahmedabad London Plane Crash: नीरज ने लंदन जाने से पहले आखिरी बार अपने भाई को किया था फोन, दोनों के बीच ये हुई थी बात

Ahmedabad Plane Crash Flight Data Recorder Black Box Details Update मुताबिक इंजन थ्रस्ट में कमी की संभावना जताई जा रही है

author-image
anurag dubey
Ahmedabad London Plane Crash: नीरज ने लंदन जाने से पहले आखिरी बार अपने भाई को किया था फोन, दोनों के बीच ये हुई थी बात

हाइलाइट्स 

  • फ्लाइट में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे
  • नीरज लवानियां ने अपने भाई सतीश को फोन कर के ये बताया
  • दुर्घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया
Advertisment

Ahmedabad London Plane Crash:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले दो दंपत्ति गुरूवार 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद के एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार हो गए। दोनों लंदन की यात्रा पर निकले थे। इस फ्लाइट में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे।  

publive-image

 आखिरी बार भाई सतीश से हुई थी बात

आगरा के अकोला इलाके रहने वाले नीरज लवानियां और उनकी पत्नी का गुरूवार का दिन आखिरी दिन साबित हुआ। नीरज वडोदरा के फेदर स्काई विलास कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे और एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। हादसे पहले गुरूवार को करीब 9 बजे नीरज लवानियां ने अपने भाई सतीश को फोन कर के ये बताया था कि वह एयरपोर्ट जाने के लिए टैक्सी में बैठ गए हैं। उसके बाद आगरा में मौत की खबर पहुंची। 

पूरे परिवार में मातम का माहौल

विमान हादसे की खबर से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। परिजन हादसे के बाद ही लगातार सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर रहे हैं पर किसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। भाई सतीश का कहना है अभी तक किसी तरह की सूचना नहीं मिल पाई है। 

Advertisment

publive-image

अपनों को सड़क पर गिरे मलबों के बीच ढूंढ रहे लोग

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लोग अपनों को सड़क पर गिरे मलबों के बीच ढूंढ रहे हैं पर फ्लाइट में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे। सभी काल के गाल में समा गए इसी फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री भी सवार थे। हादसे के विश्व भर से शोक संदेश आ रहे है। इस हादसे में एक व्यक्ति बच पाया है जिसके नाम की पुष्टि रमेश विश्वास कुमार के रूप में हुई है। 

publive-image

दुर्घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद

बता दें कि गुरूवार  एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा था। जो टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया। 265 लोगों की मौत की पुष्टि डिप्टी कमिश्नर ने की है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। दुर्घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया है, जिसे अब विश्लेषण के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक इंजन थ्रस्ट में कमी की संभावना जताई जा रही है, लेकिन हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी।

UP Weather today: सूरज की तपिश से झुलस रहा उत्तर प्रदेश, रातें भी गर्म, आठ जिलों का पारा हाई

Advertisment

 उत्तर प्रदेश में सूरज की तेज तपिश और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद कम जताई है। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है और रातें भी सामान्य से अधिक गर्म बनी रहेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

London Ahmedabad air india plane crash plane crash in Ahmedabad Flight Accident Aviation Disaster 787 Dreamliner Takeoff Crash UP couple died in Ahmedabad plane crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें