Ahmedabad Air India Flights: एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% कटौती करने का फैसला लिया है। यह फैसला अभी से लेकर जुलाई के मध्य तक लागू रहेगा। टाटा समूह की यह एयरलाइन हाल ही में कई मुश्किलों का सामना कर रही है, जैसे सुरक्षा जांच बढ़ना, ईरान के हवाई क्षेत्र का बंद होना और दूसरी तकनीकी दिक्कतें।
दरअसल, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षा जांच और कड़ी कर दी गई है। इसी वजह से कई उड़ानों में देरी हो रही है या उन्हें रद्द करना पड़ रहा है। एयर इंडिया ने यात्रियों को हो रही इस परेशानी के लिए खेद जताया है और कहा है कि उनकी तकलीफ को कम करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
Air India to reduce international services
on widebody aircraft by 15%
Move to ensure stability of operations, better efficiency and minimise inconvenience to passengersAir India remains in mourning on the tragic loss of 241 passengers and crew members aboard flight AI171. Our…
— Air India (@airindia) June 18, 2025
बोइंग 777 विमानों की भी होगी सख्त जांच
एयर इंडिया ने बताया कि अब बोइंग 777 विमानों की भी विशेष सुरक्षा जांच की जाएगी। बीते 6 दिनों में एयर इंडिया की 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। इसके पीछे कई वजहें हैं, जैसे – पश्चिम एशिया में तनावपूर्ण हालात, यूरोप और एशिया के कुछ देशों में रात के समय उड़ानों पर रोक (नाइट कर्फ्यू) और तकनीकी दिक्कतें।
क्यों लिया गया यह फैसला?
एयर इंडिया के मुताबिक, मौजूदा हालात को देखते हुए उड़ानों में कटौती का फैसला लिया गया है ताकि ऑपरेशन्स को सही ढंग से संभाला जा सके और यात्रियों को कम से कम परेशानी हो। एयर इंडिया फिलहाल तीन बड़े विमानों – बोइंग 787-8/9, बोइंग 777 और एयरबस A350 का इस्तेमाल करती है।
12 जून को एयर इंडिया को 90 बड़ी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करनी थीं, लेकिन सुरक्षा कारणों से इनमें से कई को रद्द करना पड़ा है। यह कटौती 20 जून से लागू हो रही है और जुलाई के मध्य तक जारी रह सकती है।
यात्रियों को मिलेंगे ये विकल्प
एयर इंडिया ने साफ किया है कि जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें पहले से जानकारी दी जाएगी और उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट्स में शिफ्ट करने की पूरी कोशिश की जाएगी। अगर कोई यात्री यात्रा नहीं करना चाहता, तो उसे बिना किसी चार्ज के टिकट कैंसिल कराने या डेट बदलवाने की सुविधा दी जाएगी।
12 जून की बड़ी दुर्घटना
बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा बोइंग 787-8 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया था। इस विमान में 270 लोग सवार थे, जिनमें से 241 यात्री थे। हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई थी।
याद भी पढ़ें: Monsoon AC Tips: मानसून में AC चलाने का सही तरीका, सही इस्तेमाल के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स