/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/uGjooB54-nkjoj-4.webp)
Ahmedabad Plane Crash black Box; अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को पुष्टि की कि हादसे की जांच के लिए बेहद अहम माने जाने वाला ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। यह डिवाइस एक इमारत की छत से मिला है। इसके साथ ही आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर (ELT) भी बरामद किया गया है, जो ब्लैक बॉक्स असेंबली का हिस्सा होता है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2025-06-12T120241Z_1805472899_RC2Z0FARJGG0_RTRMADP_3_INDIA-CRASH.webp)
क्या है ब्लैक बॉक्स और ELT?
[caption id="attachment_837674" align="alignnone" width="1008"]
ब्लैक बॉक्स[/caption]
ब्लैक बॉक्स में आमतौर पर दो उपकरण होते हैं फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR)। वहीं ELT एक विशेष उपकरण होता है जो दुर्घटना के दौरान या उसके बाद संकट संकेत (distress signal) भेजता है ताकि विमान का पता लगाया जा सके, खासकर जब दुर्घटना जंगल या समुद्र में हुई हो। यह ब्लैक बॉक्स के पास ही लगा होता है लेकिन उसका हिस्सा नहीं माना जाता।
ब्लैक बॉक्स दो उपकरणों से मिलकर बना होता है:
फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR): यह उड़ान के तकनीकी पैरामीटर्स जैसे गति, ऊंचाई, इंजन डेटा आदि रिकॉर्ड करता है।
कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR): यह कॉकपिट में पायलटों की बातचीत और अन्य आवाज़ों को रिकॉर्ड करता है।
हालांकि इसे "ब्लैक बॉक्स" कहा जाता है, यह नारंगी रंग का होता है ताकि मलबे में आसानी से दिखाई दे।
DVR भी एजेंसियों के रडार पर
मंत्रालय ने बताया कि जांच एजेंसियों को क्रैश साइट से DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) भी मिला है, जो सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग सेव करता है। इसे भी बारीकी से खंगाला जा रहा है। इसमें हादसे से पहले या बाद की महत्वपूर्ण विजुअल क्लिप्स हो सकती हैं।
[caption id="attachment_838042" align="alignnone" width="1022"]
मलबे से मिला DVR[/caption]
पायलट का आखिरी संदेश: "Mayday! Mayday! Mayday!"
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ahmedabad-plane-crash-jpg.webp)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने आपातकालीन कॉल "Mayday" दी थी। यह कॉल संकेत देती है कि विमान गंभीर संकट में है और तत्काल सहायता की ज़रूरत है। यह शब्द फ्रांसीसी "m'aider" से आया है, जिसका अर्थ है मुझे मदद करें।
जांच में शामिल NIA और ATS
इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) को भी जांच में शामिल किया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) पहले ही जांच शुरू कर चुका है और राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं।
एकमात्र जीवित बचे रमेश विश्वास से पीएम मोदी की मुलाकात
इस दुर्घटना में सिर्फ एक व्यक्ति रमेश विश्वास जीवित बचे हैं, जिनका इलाज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे और रमेश से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए और दुर्घटना की निष्पक्ष जांच की जाए।
ये भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: घायलों और पीड़ित परिवारों से मिले PM मोदी, क्रैश साइट का भी किया निरिक्षण
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें