Advertisment

Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे के बाद एक्शन में भोपाल प्रशासन, एयरपोर्ट के 10 KM में 22 मैरिज गार्डन को थमाया नोटिस

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद हवाई सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में प्रशासन ने राजा भोज एयरपोर्ट के 10 किमी दायरे में आने वाले 22 मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस दिए हैं। यह कार्रवाई लेजर बीम, फायर वर्क्स और अवैध निर्माण को लेकर की गई है जो विमान संचालन में बाधा बन सकते हैं।

author-image
Vikram Jain
Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे के बाद एक्शन में भोपाल प्रशासन, एयरपोर्ट के 10 KM में 22 मैरिज गार्डन को थमाया नोटिस

हाइलाइट्स

  • अहमदाबाद विमान हादसे के बाद भोपाल प्रशासन का एक्शन।
  • एयरपोर्ट क्षेत्र के मैरिज गार्डनों को नोटिस जारी कर दी चेतावनी।
  • विमान संचालन और लैंडिंग में आ रही बाधाओं को लेकर एक्शन।
Advertisment

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद पूरा देश स्तब्ध है। इस विमान हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। एयर इंडिया विमान हादसे के बाद देशभर में हवाई सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। प्रशासन ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Bhopal Airport) के 10 किलोमीटर दायरे में आने वाले क्षेत्रों में सख्त कदम उठाए हैं। यहां 22 मैरिज गार्डन को नोटिस दिए गए हैं और 5 अवैध मीट दुकानों को सील किया गया है। यह सभी कार्रवाई विमान लैंडिंग में आ रही बाधाओं को देखते हुए की गई है। (Ahmedabad Plane Crash)

विमान हादसे के बाद प्रशासन सतर्क

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के बाद देशभर में हवाई सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विमान हादसे के बाद भोपाल में भी हवाई सुरक्षा को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। भोपाल जिला प्रशासन ने राजा भोज एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर दायरे में आने वाले 22 मैरिज गार्डन के संचालकों को नोटिस दिए हैं। इसके साथ ही नगर निगम ने मीट की 5 दुकानों को सील कर दिया है।

publive-image

शादी में लेजर लाइट से उड़ानों को खतरा

दरअसल, भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) के आसपास स्थित इलाकों में शादी समारोह के दौरान लेजर बीम, तेज लाइट और फायर वर्क्स से उड़ानों में रुकावट की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद बैरागढ़ एसडीएम रविशंकर राय ने 22 मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस थमाए हैं। यह नोटिस बैरागढ़, गांधीनगर समेत कई इलाकों के गार्डन संचालकों को दिए गए।

Advertisment

22 मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस

बैरागढ़ एसडीएम रविशंकर राय (SDM Ravi Shankar Rai) ने बताया कि राजा भोज एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 22 मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि लेजर बीम, हाई इंटेंसिटी लाइट और स्काई फायर वर्क्स का उपयोग तुरंत बंद करें, वरना गार्डन सील कर दिए जाएंगे।

गार्डन संचालकों को नोटिस में यह लिखा है...

नोटिस में कहा गया कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Bhopal Collector Kaushlendra Vikram Singh) ने 9 अप्रैल-25 को भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम की धारा 163 के तहत एयरपोर्ट से मुबारकपुर चौराहा एवं संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) तक के क्षेत्र में लेजर बीम, उच्च तीव्रता वाली रोशनी और स्काई फायर वर्क्स के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था। बावजूद गार्डन में शादी के प्रोग्राम के दौरान इनका उपयोग हो रहा है।

लेजर बीम से पायलटों को हो रही परेशानी

एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने रिपोर्ट दी थी कि मैरिज गार्डन से लेजर लाइट्स और सारपी लाइट्स से विमान लैंडिंग में पायलटों को कठिनाई हो रही है। यह विमान की दिशा को भ्रमित कर सकती हैं और दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं।

Advertisment

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...8 महीने के गर्भ पर एमपी हाईकोर्ट का फैसला, मां-बच्चे की सुरक्षा को प्राथमिकता, रेप पीड़िता का अबॉर्शन से इनकार

विमान हादसे के बाद प्रशासन सख्त

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद भोपाल प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार को बैरागढ़ एसडीएम रविशंकर राय, सिटी प्लानर अनूप गोयल समेत अन्य अधिकारियों ने राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके साथ ही बिल्डिंग परमिशन और अवैध निर्माण की भी समीक्षा की गई। बता दें कि लेजर लाइट के कारण विमान लैंडिंग के दौरान परेशानी होती है।

एयरपोर्ट के पास 5 अवैध मीट दुकानें सील

साथ ही सड़क किनारे अवैध मांस की दुकानों का जायजा लिया। इसके बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण (Municipal Corporation Commissioner Harendra Narayan) को नियमित रूप से जांच करने और कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले में नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के आसपास, बैरागढ़ आदि क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 5 अवैध दुकानों को सील कर दिया। कमिश्नर ने निगम अमले को नियमित रूप से निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

BHOPAL ROB: विवादों में भोपाल का ’90 डिग्री’ ऐशबाग ओवरब्रिज, खतरनाक टर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, उद्घाटन से पहले ही मचा बवाल

publive-image

Bhopal Aishbagh ROB Controversy: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बनकर तैयार हुआ नया रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) 90 डिग्री के (90 Degree Turn) खतरनाक मोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, इसे लेकर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे दुर्घटनाओं का केंद्र बता रहे हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Ahmedabad plane crash bhopal airport alert Bhopal Airport Safety Laser light ban bhopal Marriage gardens notice Illegal meat shops Bairagarh SDM Ravi Shankar Rai Air India crash impact Bhopal administration action bhopal Aircraft landing issues Airport zone regulations Fireworks ban Civic body action Bhopal Collector Kaushlendra Vikram Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें