हाइलाइट्स
-
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सभी 241 यात्रियों की मौत, सिर्फ 1 बचा
-
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन
-
20 रेजिडेंट डॉक्टर्स की भी गई मौत
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में सभी 241 यात्रियों की मौत हो गई। सिर्फ एक यात्री की जान बची। प्लेन जिस बिल्डिंग पर गिरा उसमें रहने वाले 20 रेजिडेंट डॉक्टर्स की जान भी चली गई। इस प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे, उनका भी निधन हो गया।
सिर्फ एक यात्री जिंदा बचा
प्लेन क्रैश में सिर्फ एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया। पुलिस को सीट 11A पर एक यात्री जीवित मिला। जीवित यात्री की पहचान रमेश विश्वास कुमार के रूप में हुई है, उनका इलाज चल रहा है। ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार दमन द्वीप घूमने आया था। उनके भाई रमेश अजय कुमार भी उसी प्लेन में सवार थे। उनकी सीट का नंबर 11J था। रमेश विश्वास कुमार ने बताया कि प्लेन सिर्फ 30 सेकंड में ब्लास्ट हो गया था।
20 रेजिडेंट डॉक्टर्स की मौत
एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया था। इन बिल्डिंग में रेजिडेंट डॉक्टर रहते हैं। हादसे के दौरान हॉस्टल में 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स थे जिनमें से ज्यादातर मेस में लंच कर रहे थे। धमाके का असर इतना था कि अंदर मौजूद डॉक्टरों के शव भी टुकड़ों में बिखर गए। 20 रेजिडेंट डॉक्टर्स की मौके पर मौत हो गई।
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन
प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र रूपाणी भी सवार थे। हादसे में उनका भी निधन हो गया। वे अपनी पत्नी और बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे।
टाटा ग्रुप ने किया 1-1 करोड़ के मुआवजे का ऐलान
अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के लिए टाटा ग्रुप ने 1-1 करोड़ के मुआवजे का ऐलान किया है।
पायलट ने भेजा था ‘Mayday’ कॉल
प्लेन क्रैश से ठीक पहले पायलट सुमित सबरवाल ने ‘Mayday’ कॉल किया था। ये एक इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त इमरजेंसी सिग्नल होता है, जिसे तब इस्तेमाल किया जाता है जब प्लेन किसी बेहद गंभीर संकट या खतरनाक स्थिति में होता है और तत्काल मदद की जरूरत होती है।
‘Mayday’ कॉल का मतलब मदद कीजिए
Mayday’ शब्द फ्रेंच शब्द ‘m aidez’ से निकला है जिसका मतलब होता है-‘मदद कीजिए’ (Help me)। इस कॉल को 3 बार दोहराया जाता है – ‘Mayday Mayday Mayday’ ताकि ये स्पष्ट रूप से रेडियो पर सुना जा सके और कोई भ्रम न हो। पायलट का ये सिग्नल इस बात का सबूत है कि विमान ने टेकऑफ के तुरंत बाद ही किसी गंभीर तकनीकी समस्या का सामना किया होगा।
पीएम बोले- यह दिल तोड़ देने वाली घटना है
The tragedy in Ahmedabad has stunned and saddened us. It is heartbreaking beyond words. In this sad hour, my thoughts are with everyone affected by it. Have been in touch with Ministers and authorities who are working to assist those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि अहमदाबाद की त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह दिल तोड़ देने वाली घटना है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं लगातार मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावितों की सहायता के लिए कार्यरत हैं।
शुरूआत से ही विवादों में रहा बोइंग का ड्रीमलाइनर, दुनियाभर में उड़ान पर था बैन
Boeing 787-8 Dreamliner Controversy: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। गुरुवार 12 जून की दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानी नगर में एयर इंडिया का प्लान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया। ये विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर से लैस था। आपको बता दें, शुरू से ही बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर विवादों में बना रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…