Advertisment

Ahmedabad Air India Plane Crash में बड़ा खुलासा: 'को-पायलट के हाथों में था कंट्रोल, मॉनिटरिंग कर रहे थे कैप्टन

Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया प्लेन क्रैश में बड़ा खुलासा 'को-पायलट के हाथों में था कंट्रोल, मॉनिटरिंग कर रहे थे कैप्टन...ahmedabad-plane-crash-aaib-investigation-air-india-pilots-cockpit-conversation-update-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Ahmedabad Air India Plane Crash में बड़ा खुलासा: 'को-पायलट के हाथों में था कंट्रोल, मॉनिटरिंग कर रहे थे कैप्टन

Ahmedabad Plane Crash Investigation: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया प्लेन क्रेश मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।

Advertisment

हादसे के बाद भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की शुरुआती जांच रिपोर्ट में कॉकपिट में पायलट की बातचीत सामने आई हैं। एक पायलट दूसरे से पूछ रहा है कि आपे आपने फ्यूल बंद क्यों किया है दूसरे ने जवाब दिया है कि मैंने ऐसा नहीं किया।

12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान (AI171) की दुर्घटना पर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों ने न सिर्फ तकनीकी प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि कॉकपिट के अंदर हुई बातचीत ने भी कई रहस्यों से पर्दा हटाया है।

एअर इंडिया प्लेन क्रैश में बड़ा खुलासा, 'को-पायलट के हाथों में था कंट्रोल, मॉनिटरिंग कर रहे थे कैप्टन...',

Advertisment

टेकऑफ के कुछ ही सेकंड में बंद हो गए दोनों इंजन

जांच में यह सामने आया कि उड़ान भरते ही दोनों इंजन लगभग एक साथ फेल हो गए। फ्यूल सप्लाई के लिए जिम्मेदार स्विच अचानक 'RUN' से 'CUTOFF' मोड में चले गए, जिससे इंजन में पावर सप्लाई रुक गई और विमान अपनी रफ्तार खो बैठा।

पायलटों के बीच की बातचीत से बढ़ी चिंता

हादसे से कुछ ही क्षण पहले कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में दर्ज बातचीत बेहद अहम मानी जा रही है। एक पायलट ने दूसरे से पूछा, "क्या आपने फ्यूल बंद किया?" जवाब में उसे सुनने को मिला, "मैंने ऐसा कुछ नहीं किया।" यह संवाद तकनीकी गड़बड़ी से अधिक, संवादहीनता या कॉकपिट भ्रम की ओर इशारा करता है।

RAT सिस्टम की सक्रियता – संकेत था आपात स्थिति का

जैसे ही दोनों इंजन बंद हुए, विमान का इमरजेंसी पावर सप्लाई सिस्टम (RAT) अपने आप एक्टिवेट हो गया। यह प्रणाली केवल तभी काम करती है जब विमान की मुख्य ऊर्जा प्रणाली फेल हो चुकी हो। इससे साफ है कि दोनों इंजन एक साथ पूरी तरह बंद हो चुके थे।

Advertisment

260 लोगों की जान गई, बड़ा मानवीय नुकसान

यह दुर्घटना बेहद भयावह साबित हुई। हादसे में 241 यात्री और क्रू मेंबर्स सहित कुल 260 लोग जान गंवा बैठे, जिनमें से 19 लोग जमीन पर मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में मौजूद थे। विमान वहीं पर जाकर गिरा था।

अब भी कई सवाल बाकी हैं...

  • क्या फ्यूल कटऑफ किसी सॉफ्टवेयर ग्लिच की वजह से हुआ?

  • क्या कोई ऑटोमैटिक सिस्टम फेल हुआ या इंसानी गलती?

  • क्या विमान में सुरक्षा के लिए मौजूद इंटरलॉक फीचर काम नहीं कर पाया?

AAIB की रिपोर्ट आगे और होगी विस्तृत

फिलहाल ये रिपोर्ट शुरुआती स्तर की है और AAIB आगामी हफ्तों में और गहराई से जांच करेगी। ब्लैक बॉक्स डाटा, फ्लाइट रिकॉर्डर की विस्तृत जांच और मेंटेनेंस रिपोर्ट से और तथ्य सामने आने की उम्मीद है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Today Latest News: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लैन क्रैश की 15 पेज की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सीलमपुर में गिरी बिल्डिंग

hindi news Ahmedabad plane crash AAIB investigation air-india-pilots cockpit-conversation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें