Advertisment

Ahmedabad Plan: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा एयर इंडिया विमान हादसा का मामला, दो डॉक्टरों ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

Ahmedabad Plane Crash Air India Crash Reaches Supreme Court: अहमदाबाद में एयर इंडिया AI171 विमान हादसे पर दो डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर स्वतः संज्ञान की मांग की है। पत्र में 50 लाख रुपये अंतरिम मुआवज़े और हादसे की गहन जांच की अपील की गई है

author-image
anjali pandey
Ahmedabad Plan: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा एयर इंडिया विमान हादसा का मामला, दो डॉक्टरों ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

Ahmedabad Plane Crash :अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट के दरवाज़े तक पहुंच गया है। दो डॉक्टरों, डॉ. सौरव कुमार और डॉ. ध्रुव चौहान ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) को पत्र लिखकर मामले में स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार को पीड़ितों को तत्काल अंतरिम मुआवज़ा देने और हादसे की गहन जांच कराने की अपील की है।

Advertisment

डॉक्टरों ने 2020 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिया हवाला

[caption id="attachment_838412" align="alignnone" width="1015"]publive-image 2010 के मैंगलोर विमान दुर्घटना[/caption]

डॉक्टरों ने अपने पत्र में 2010 के मैंगलोर विमान दुर्घटना से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले त्रिवेणी कोडकनी बनाम एयर इंडिया लिमिटेड का ज़िक्र किया है, जिसमें पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा देने के सिद्धांत तय किए गए थे। उसमें निम्नलिखित मापदंड शामिल थे:

  • कुल वेतन (CTC) के आधार पर मुआवज़े की गणना

  • भविष्य की संभावनाओं के लिए 30% तक की आयवृद्धि

  • आश्रितों की संख्या के अनुसार व्यक्तिगत खर्च में कटौती

  • बीमांकिक गुणक का प्रयोग

  • 7.5% वार्षिक ब्याज

  • गैर-आर्थिक हानि जैसे मानसिक पीड़ा के लिए अतिरिक्त मुआवज़ा

Advertisment

डॉक्टरों ने उठाई केंद्र सरकार से चार अहम मांगें

  1. 50 लाख रुपये का अंतरिम मुआवज़ा  हर मृतक यात्री के परिवार को तत्काल राहत के रूप में मिले, जिसमें बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स भी शामिल हैं।

  2. विशेष उच्च स्तरीय समिति का गठन सुप्रीम कोर्ट/हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, विमानन विशेषज्ञ, एक्चुअरी और अर्थशास्त्री शामिल हों, जो मुआवज़ा निर्धारण करें।

  3. एयर इंडिया को निर्देश पीड़ितों को न्याय के लिए लंबी मुकदमेबाज़ी से न गुजरना पड़े, इसके लिए मुआवज़े की प्रक्रिया को तेज किया जाए।

  4. जांच और सुधारात्मक कदम दुर्घटना के कारणों की गहन जांच हो और भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए व्यवस्थित कदम उठाए जाएं।

मॉन्ट्रियल कन्वेंशन के मुआवज़े को बताया अपर्याप्त

डॉ. कुमार और डॉ. चौहान ने मॉन्ट्रियल कन्वेंशन, 1999 के तहत मिलने वाले $2 लाख (करीब 1.65 करोड़ रु) मुआवज़े को पर्याप्त नहीं माना। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की जिम्मेदारी तो है ही, लेकिन इस भयावह घटना में सरकार को मानवीय आधार पर हस्तक्षेप करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Guna Kidnapping Rape Case: युवती के धोखे में भाभी को उठा ले गए बदमाश, दुष्कर्म कर छोड़ा, आरोपियों में चार सगे भाई

Advertisment
compensation demand Ahmedabad plane crash Montreal Convention India एयर इंडिया हादसा सुप्रीम कोर्ट याचिका एयर इंडिया दुर्घटना एयर इंडिया AI171 मुआवजा सुप्रीम कोर्ट विमान दुर्घटना जांच Air India AI171 crash Supreme Court petition Air India accident case aviation safety India Supreme Court suo motu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें