Advertisment

अहमदाबाद से पटना के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: भोपाल मंडल के दो बड़े स्टेशनों पर भी रुकेगी, जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल

Ahmedabad Patna Summer Special Train Bhopal Route Schedule Halt Station Details: अहमदाबाद और पटना के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (ट्रेन नंबर 09467/09468) चलाई जा रही है। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, सतना स्टेशनों पर भी रुकेगी।

author-image
sanjay warude
Summer Special Train Update

Summer Special Train Update

हाइलाइट्स

  • 12 से 21 मई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
  • एमपी के पांच स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
  • मंगलवार को एमपी के स्टेशनों पर हॉल्ट
Advertisment

Ahmedabad Patna Special Train: गर्मी की छुट्टियों (Summer vacation) में यात्रियों के बढ़ते दबाव (Passengers Increasing pressure) को देखते हुए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का फैसला किया है।

अहमदाबाद (Ahmedabad) और पटना ( Patna) के बीच साप्ताहिक (Weekly) ग्रीष्मकालीन (Summer) विशेष ट्रेन (ट्रेन नंबर 09467/09468) चलाई जा रही है। यह ट्रेन दो-दो ट्रिप करेगी। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, बीना (Bina), दमोह (Damoh), कटनी (Katni), सतना (Satna) स्टेशनों पर भी रुकेगी।

जानें ट्रेन का शेड्यूल

अहमदाबाद से पटना ( ट्रेन क्रमांक 09467) 12 मई और 19 मई 2025 को (हर सोमवार) रात 9.5 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8.20 बजे संत हिरदाराम नगर और 11.5 बजे बीना पहुंचेगी। इसके बाद पटना के लिए रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6 बजे पटना पहुंचेगी।

Advertisment

पटना से अहमदाबाद (ट्रेन क्रमांक 09468) वापसी की ट्रेन 14 मई और 21 मई 2025 को (हर बुधवार) सुबह 9 बजे पटना से चलेगी। यह अगले दिन रात 8 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। रास्ते में यह 2.40 बजे बीना और 6.30 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकेगी।

किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन?

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा (छायापुरी), रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और पटना जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।

ये भी पढ़ें: MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ और टर्फ का असर… भोपाल, मंदसौर, शहडोल में चलेगी आंधी

Advertisment

यहां से लें ट्रेन की जानकारी

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि सफर शुरू करने से पहले ट्रेन की सही जानकारी एनटीईएस ऐप या 139 हेल्पलाइन नंबर से जरूर ले लें। विस्तृत समय और स्टॉपेज की जानकारी के लिए enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

शिकायतों के चलते हटाए गए अरुण चौहान, शहडोल ट्रांसफर, प्रो. राकेश कुशवाह नए प्रभारी रजिस्ट्रार

Jiwaji Univesity Gwalior

Jiwaji Univesity Gwalior: लगातार शिकायतों और आंदोलन के चलते जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के प्रभारी रजिस्ट्रार अरुण सिंह चौहान को हटा दिया गया है। उनकी जगह प्रो. राकेश कुशवाह को प्रभारी कुलसचिव बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
Local hindinews bhopalnews AhmedabadPatnaSpecialTrain BhopalRouteSchedule HaltStation BhopalRailwayStation SummerSpecialTrain BhopalHaltStationDetails RouteSchedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें