Advertisment

Ahmedabad Fire Incident : 11 मंजिला बिल्डिंग की 7वीं फ्लोर में लगी भीषण आग ! हादसे में 15 साल की लड़की मौत, लगाती रही बचाने की गुहार

शाहीबाग इलाके में आज शनिवार को ब़ड़ा हादसा हो गया जिसमें एक 11 मंजिला बिल्डिंग की 7वीं फ्लोर के एक फ्लैट में आग लग गई

author-image
Bansal News
Ahmedabad Fire Incident :  11 मंजिला बिल्डिंग की 7वीं फ्लोर में लगी भीषण आग !  हादसे में 15 साल की लड़की मौत, लगाती रही बचाने की गुहार

अहमदाबाद। Ahmedabad Fire Incident  दिल दहला देने वाली खबर व्यावसायिक राजधानी अहमदाबाद से सामने आ रही है जहां पर शाहीबाग इलाके में आज शनिवार को ब़ड़ा हादसा हो गया जिसमें एक 11 मंजिला बिल्डिंग की 7वीं फ्लोर के एक फ्लैट में आग लग गई इस हादसे में 15 साल की लड़की को चपेट में आने के बाद बचाया नहीं जा सका।

Advertisment

25 मिनट तक बालकनी में फंसी

आपको बताते चलें कि, आपको बताते चलें कि, यह घटना आज शनिवार सुबह 7 बजे के करीब की बताई जा रही है जहां पर अहमदाबाद फायर ब्रिगेड को सुबह 7:28 बजे फोन मिला था। इसमें बताया गया कि शाहीबाग स्थित गिरधर नगर सर्किल के पास स्थित ऑर्किड ग्रीन फ्लैट्स की 7वीं मंजिल में आग लगी है। सूचना के बाद एम्बुलेंस समेत दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि, आग लगने के दौरान फ्लैट में पांच लोग थे। चार बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि प्रांजल कमरे में फंस गई, फिर बालकनी की तरफ चली गई और जान बचाने की गुहार लगाने लगी।

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/4dAWtt7jwLcfhuLo.mp4"][/video]

दर्दनाक हादसे में 100 फीसदी झुलसी

आपको बताते चलें कि, हादसे में सुबह 8 बजे के करीब बचाव कार्य शुरू हुआ। दमकल कर्मियों की एक टीम 8वीं मंजिल पर पहुंची। वहां से रस्सी बांधकर दो लोग उस बालकनी तक पहुंचे। उन्होंने लड़की को बाहर निकाला। इसके बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर के मुताबिक, उसे 100% बर्न इंजरी हो चुकी थी।

Advertisment
accident Ahmedabad Fire Incident Ahmedabad News Fire Accident accident at ahmedabad amusement park accident in ahmedabad ahmedabad building fire ahmedabad fire ahmedabad fire accident ahmedabad fire accident today ahmedabad fire incident ahmedabad fire incidents ahmedabad residential building fire building fire ahmedabad fire accident in ahmedabad fire in ahmedabad fire incident in ahmedabad huge fire accident in ahmedabad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें