/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/js5k7Mo7-bansal-news-2.webp)
Ahmadabad Plane Crash Update
Ahmadabad Plane Crash Update: एयर इंडिया के विमान में सवार करीब 100 यात्रियों के शव अहमदाबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लाए गए हैं। सभी शव बुरी तरह से जले हुए हैं जिन्हें पहचानना बहुत मुश्किल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है।
लंच कर रहे 20 रेजिडेंट डॉक्टर्स की मौत
अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया था। इन बिल्डिंग में रेजिडेंट डॉक्टर रहते हैं। हादसे के दौरान हॉस्टल में 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स थे जिनमें से ज्यादातर मेस में लंच कर रहे थे। धमाके का असर इतना था कि अंदर मौजूद डॉक्टरों के शव भी टुकड़ों में बिखर गए। 20 रेजिडेंट डॉक्टर्स मौके पर मौत हो गई।
पुलिस कमिश्नर बोले- किसी भी यात्री का बचना मुश्किल
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्ननर जीएस मलिक ने कहा कि प्लेन क्रैश में किसी भी यात्री का बचना मुश्किल है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे पूर्व सीएम रूपाणी
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की बेटी और पत्नी लंदन में रहती हैं। वे उनसे मिलने ही जा रहे थे और प्लेन क्रैश में घायल हो गए। अब विजय रूपाणी की बेटी और पत्नी लंदन से गुजरात आ रही हैं।
अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे से जुड़े 10 बड़े अपडेट
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 क्रैश हो गई।
विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 10 क्रू मेंबर और 2 पायलट शामिल थे।
यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी।
हादसे की भयावह तस्वीरों में दूर तक धुएं का गुबार देखा गया है।
सवार यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे।
हादसा अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुआ है।
हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन टेकऑफ के पांच मिनट बाद ही दुर्घटना हुई।
ब्रिटिश सरकार ने अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कंट्रोल रूम एक्टिव कर नंबर 011-24610843, 9650391859 जारी किए हैं।
अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है और यात्रियों को एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।
जर्मनी के विदेश मंत्री ने हादसे पर दुख जताया और भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की है।
एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 के क्रू मेंबर्स की लिस्ट
[caption id="attachment_837233" align="alignnone" width="750"]
एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 के क्रू मेंबर्स की लिस्ट[/caption]
पायलट को था 8200 घंटे का अनुभव
इस फ्लाइट के कैप्टन सुमीत सब्बरवाल थे, जो एक अनुभवी लाइन ट्रेनिंग कैप्टन (LTC) थे। उनके साथ को-पायलट क्लाइव कुंदर मौजूद थे। सुमीत के पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव था, जबकि को-पायलट के पास 1100 घंटे की फ्लाइंग का अनुभव था।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे सवार
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस फ्लाइट से लंदन अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। उनके करीबी नितिन भारद्वाज ने पुष्टि की कि वे फ्लाइट की 12 नंबर सीट पर सवार थे। हादसे की पुष्टि के बाद पूरे राज्य में चिंता का माहौल है।
[caption id="attachment_837240" align="alignnone" width="749"]
विमान में विजय रूपाणी की आखिरी तस्वीर[/caption]
यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी भी थे सवार, बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन
राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें
विमान दुर्घटना के तुरंत बाद 7 से 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। एनडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्य में जुट गई हैं। वडोदरा से 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और सूरत से रेस्क्यू टीमें अहमदाबाद भेजी गई हैं।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर
[caption id="attachment_837187" align="alignnone" width="767"]
Ahmadabad Plane Crash Update[/caption]
प्रशासन ने घायलों को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया है। घटनास्थल के पास अफरा-तफरी का माहौल है, और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
Air India ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-5691-444 जारी किया है, जिससे वे अपडेट ले सकें।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ऑपरेशंस फिलहाल बंद
हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे के चलते सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं।
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह घटनास्थल के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। वे घटनास्थल का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।
मलबे से अब तक 50 शव बरामद
अब तक विमान के मलबे से 50 शव बरामद किए जा चुके हैं। दमकल और NDRF की टीमें मलबे में जीवित यात्रियों और शवों की तलाश कर रही हैं। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Plan Crash: टेक ऑफ के दौरान एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 से ज्याद लोग थे सवार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
Ahmadabad Plane Crash Update[/caption]
Ahmadabad Plane Crash Update[/caption]
प्लेन में सवार यात्रियों की लिस्ट[/caption]
प्लेन में सवार यात्रियों की लिस्ट[/caption]
चैनल से जुड़ें