Advertisment

Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे के बाद रायपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट रद्द, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया आदेश

Ahmedabad Plane Crash: Air India की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट टेकऑफ के बाद हादसे का शिकार हो गई। रायपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट रद्द। विमान में 242 लोग सवार थे। राहत-बचाव कार्य जारी। अहमदाबाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें निलंबित।

author-image
Shashank Kumar
Ahmedabad Air India Plane Crash Raipur Ahmedabad Indigo Flights Cancelled

Ahmedabad Air India Plane Crash Raipur Ahmedabad Indigo Flights Cancelled

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। विमान दोपहर 1:17 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही पास के मेघाणी नगर इलाके में स्थित एक मानसिक चिकित्सालय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे ने देशभर में सनसनी फैला दी है, और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

रायपुर-आठ अहमदाबाद फ्लाइट्स पर असर

इस भीषण हादसे के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की नियमित फ्लाइट को आगामी आदेश तक के लिए रद्द (Indigo Flight Cancelled Raipur) कर दिया है। रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार, यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और संचालन संबंधी सावधानियों के चलते उठाया गया है।

टेकऑफ के तुरंत बाद पेड़ से टकराया विमान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान जैसे ही रनवे 23 से उड़ा, उसका पिछला हिस्सा एक ऊंचे पेड़ से टकरा गया। इस टक्कर से संतुलन बिगड़ा और विमान रिहायशी क्षेत्र में जा गिरा। इलाके में जोरदार धमाका सुनाई दिया और धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया। लोगों में अफरातफरी मच गई और प्रशासन को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

विमान में 242 लोग थे सवार

इस फ्लाइट (Ahmedabad Plane Crash) में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट, दस केबिन क्रू और 230 यात्री शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, जो कि 8200 घंटे का उड़ान अनुभव रखते थे। वहीं को-पायलट क्लाइव कुंदर के पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी स्थिति को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisment

घटना के बाद राहत-बचाव कार्य तेज

जैसे ही हादसे की खबर सामने आई, पुलिस, दमकल और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं। घटनास्थल के आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और कई घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की ओर से मृतकों की आधिकारिक संख्या की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन प्राथमिक रिपोर्ट्स गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh 5-Day Working End: छत्तीसगढ़ में खत्म होगा फाइव डे वर्किंग सिस्टम, राज्य में शनिवार की छुट्टी होगी खत्म!

सभी उड़ानें रद्द, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर संकट प्रबंधन जारी

अहमदाबाद एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि हादसे के बाद यहां से ऑपरेट होने वाली सभी उड़ानों को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एयर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है और विशेष आपात प्रबंधन योजना लागू की गई है। सुरक्षा एजेंसियों और डीजीसीए की टीमें जांच में जुट गई हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Employees Kundli: छत्तीसगढ़ में मोबाइल एप पर खुलेगी कर्मचारियों की कुंडली, सरकार के इस पहल से कर्मचारियों को बड़ा लाभ

Ahmedabad plane crash Air India Plane Crash News Ahmedabad Plane Accident Raipur to Ahmedabad Flights Cancelled Vijay Rupani Flight News Aircraft Emergency India AI171 Crash Gujarat Plane Crash Raipur Airport Flight Update Indigo Flight Cancelled Raipur DGCA Investigation Plane Crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें