Pm Modi in Chhattisgarh: PM नरेंद्र मोदी आज बस्तर में विजय संकल्प शंखनाद महारैली में शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पर बस्तर से 100 किमी दूर सुकमा में सर्चिंग के दौरान जवानों को रविवार को दो जगहों पर भारी मात्रा में विस्फोटक मिला.
सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और बस्तर (Pm Modi in Chhattisgarh) बटालियन की संयुक्त टीम ने सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंडामरका और डब्बामरका गांवों में सर्च ऑपरेशन चला रही.
इसी दौरान जवानों को दो जगहों पर नक्सली शिविर मिले जहां भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ मिला.
कर रहे थे प्लानिंग
विस्फोटक की मात्रा देखने से लग रहा था जैसे नक्सलियों की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग थी.
जब्त सामग्री में 350 जिलेटिन की छड़ें, 105 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल), 22 बीजीएल प्रोजेक्टर, 19 बीजीएल बम, कई बीजीएल राउंड, 5 किलोग्राम वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 30 किलोग्राम गन पाउडर और नक्सली साहित्य शामिल हैं.
सुकमा में चार नक्सली और 2 समर्थक गिरफ्तार
इससे पहले शनिवार को पुलिस ने सुकमा में 6 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनमें 4 नक्सली और 2 उनके समर्थक शामिल है. केरलापाल थाना क्षेत्र के तुमडीपारा और मिसिगुडा गांवों के बीच डीआरजी और जिला पुलिस तलाशी अभियान पर निकली थी.
सिरेसेटी, गडगडपारा, गोगुंडा, तुमडीपारा और आसपास के गांवों में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान जवानों को देखते ही 6 लोग भागने की कोशिश करने लगे.
जवानों ने उन्हें घेर लिया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों की पहचान कुंजम हुर्रा (24), मदवी देवा (27), पदम पांडु (26) और पोडियम लाखा (28) के रूप में की गई है, ये सभी नक्सली जन मिलिशिया सदस्य हैं. दो माओवादी समर्थक हैं, जिनकी पहचान पदम हिडमा (28) और मदवी अर्जुन के रूप में की गई है.
निशाने पर थे सुरक्षा बल
पकड़े गए लोगों के पास से तीन किलोग्राम वजन के दो टिफिन बम, तीन जिलेटिन की छड़ें, दस डेटोनेटर, बिजली के तार का एक बंडल और 15 मीटर लंबा कॉर्डेक्स तार बरामद किया गया.
पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने कहा कि उनके कमांडर रोशन उर्फ भीमा ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उन्हें विस्फोटक और अन्य सामग्री दी थी.
यह भी पढे़ं:- CG Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत, राजधानी समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
RGPV Scam मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, 9.5 करोड़ निकालने वाला दलित संघ सदस्य हुआ अरेस्ट