Advertisment

Ahaan Panday Sanjay Leela Bhansali: भंसाली की अगली फिल्म में नजर आएंगे अहान पांडे! डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर हुए स्पॉट

Ahaan Panday Sanjay Leela Bhansali: अहान पांडे को संजय लीला भंसाली के ऑफिस में देखा गया, सैयारा के बाद नए प्रोजेक्ट की चर्चा तेज।

author-image
Wasif Khan
Ahaan Panday Sanjay Leela Bhansali: भंसाली की अगली फिल्म में नजर आएंगे अहान पांडे! डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर हुए स्पॉट

हाइलाइट्स

  • अहान पांडे पहुंचे भंसाली के ऑफिस

  • सैयारा के बाद नए प्रोजेक्ट की चर्चा

  • फैंस कर रहे बड़े ऐलान का इंतजार

Advertisment

Ahaan Panday Sanjay Leela Bhansali Film Rumour: बॉलीवुड में नए सितारे लगातार अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हीं में से एक हैं अहान पांडे। फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) से डेब्यू करने वाले अहान इस वक्त सफलता की रोशनी में नहाए हुए हैं। अब सोशल मीडिया पर एक नई हलचल मच गई है क्योंकि अहान को हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि कहीं उन्हें भंसाली की किसी नई फिल्म का ऑफर तो नहीं मिल गया।

‘सैयारा’ की सक्सेस के बाद अहान की बढ़ी डिमांड

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे की पहली फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ₹564.84 करोड़ की कमाई की और अहान की एक्टिंग को ऑडियंस से भरपूर सराहना मिली। डेब्यू में ही इतनी बड़ी हिट मिलने के बाद अब फैन्स को इंतजार है कि वह किस प्रोजेक्ट में दोबारा नजर आएंगे।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image सैयारा फिल्म।[/caption]

भंसाली के ऑफिस में स्पॉट होने से तेज हुई चर्चाएं

बीते दिन अहान पांडे को पैपराजी (Paparazzi) ने संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा। वह ब्राउन शर्ट और डेनिम जींस में नजर आए और उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अहान की स्मार्टनेस पर फीमेल फैंस भी दीवानी हो गई हैं। इस मुलाकात के बाद खबरें चल रही हैं कि शायद अहान और भंसाली किसी नए प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_903909" align="alignnone" width="1463"]publive-image संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए अहान पांडे।[/caption]

ये भी पढ़ें- Delhi 2020: इंदौर में शूट हुई पहली वन-शॉट हिंदी फिल्म ‘दिल्ली 2020’ 14 नवंबर को होगी रिलीज, HC में सभी याचिकाएं खारिज

फिलहाल ‘Love And War’ में व्यस्त हैं भंसाली

संजय लीला भंसाली बॉलीवुड में अपनी भव्य फिल्मों जैसे ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Love And War’ की तैयारी में बिजी हैं जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल पहली बार साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज साल 2026 में तय है। ऐसे में फैन्स को लग रहा है कि भंसाली शायद अहान को किसी नए और बड़े प्रोजेक्ट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1245"]publive-image आलिया भट्ट, विक्की कौशल, संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर।[/caption]

पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में अहान

फिल्मी करियर के साथ-साथ अहान पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। खबरें हैं कि वह अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ की एक्ट्रेस अनीत पड्डा को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच नजदीकियां शूटिंग के दौरान बढ़ीं और अब दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि इस पर भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच दरार, बोले- मुझे ऐसे दोस्त नहीं चाहिए; फिर जो हुआ…

Advertisment

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे से भरा नजर आ रहा है। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर ली हैं। इस बार घर के अंदर अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच जमकर तकरार देखने को मिली। मामला इतना बढ़ा कि अमाल ने गुस्से में तान्या से साफ कह दिया कि उन्हें ऐसे दोस्त पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Bollywood news sanjay leela bhansali Bollywood Gossips ahaan panday Ahaan Bhansali film Ahaan Panday new movie Ahaan Panday Saiyara Bollywood rumors SLB next film Ahaan Panday Bhansali office Love And War film Alia Ranbir Vicky film Ahaan Panday dating Ahaan Panday Anith Padda Bollywood entertainment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें