Guest Teacher Recruitment : मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती (Guest Teacher Recruitment) का रास्ता साफ हो गया। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा नवीन प्रक्रिया और नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए जा रहे है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सन 2022-23 में प्रदेश के शासकीय सहित अनुदान प्राप्त स्कूलों में खेलकूद शिक्षक सहित अन्य रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति (Guest Teacher Recruitment) के लिए आदेश जारी किए गए हैं। इन रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher Recruitment) को रखने की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी किया गया है। डीपीआई द्वारा पत्र क्रमांक 414 और 416 के तहत रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति (Guest Teacher Recruitment) और व्यवस्था के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सहित समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य को नवीन आदेश जारी कर दिए गए हैं।
वही शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इन स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher Recruitment) की व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। क्रमांक 4 के 5.3 में कहा गया कि अकादमी पदों पर अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher Recruitment) के आवेदन आमंत्रित किए जाएं। इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
क्या है भर्ती प्रक्रिया
अतिथि शिक्षक (Guest Teacher Recruitment) पोर्टल पर रिक्त पदों का प्रदर्शन 31 सितंबर 2022 से शुरू किया जाएगा। वही स्कूल में आवेदन प्राप्त करने की तिथि 24 से 28 सितंबर 2022 तक की गई है। एसएमडीसी की बैठक 29 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। अतिथि शिक्षक (Guest Teacher Recruitment) आमंत्रण और स्कूलों में जॉइनिंग की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी। नए सत्र में लाइब्रेरियन, कंप्यूटर शिक्षक, संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक सहित मनोवैज्ञानिक पदों पर अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher Recruitment) की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही खेल को शिक्षकों के रिक्त पदों पर भी अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए गए हैं। क्रमांक 4 के बिंदु क्रमांक 2 में खेलकूद शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय अतिथि शिक्षक वर्ग 3 के माध्यम से इसकी पूर्ति की जाएगी। अतिथि शिक्षक (Guest Teacher Recruitment) के लिए आवेदन आमंत्रण की प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए ही लागू की जाएगी।