Rose Farming: जब भी फूलों की बात की जाती है तब गुलाब का नाम सबसे ऊपर आता है। ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें गुलाब पंसद नहीं होते हैं।
यह सुंदर और खुशबू से भरा फूल सभी के मन को भाता है। गुलाब के फूल के सैकड़ों उपयोग होते हैं।
इस फूल का इस्तेमाल सजाने से लेकर लगाने और चढ़ाने से लेकर खाने के कामों में इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए अब गुलाब की खेती की तरफ किसानों का ध्यान जा रहा है।
सरकार भी फूलों की खेती के लिए सब्सिडी दे रही है।
ऐसे में गुलाब की खेती (Rose Farming) करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है और कई किसानों ने तो इस खेती से अच्छा मुनाफा भी कमा लिया है।
आज हम आपको इस खेती से जुड़ी कुछ मुख्य बातें बताने जा रहें हैं।
कुछ प्रदेशों में तेजी से बढ़ रही खेती
छत्तीसगढ़ का एक युवा इंजीनियरिंग पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव लौटा और उसने गुलाब की खेती के प्रयोग को आधुनिक तरीके से आगे बढ़ाने का फैसला किया।
इस काम में उन्हें सरकार की बागवानी योजना के तहत अनुदान और तकनीक का सहयोग मिला।
उद्यान विभाग से फूलों की खेती का प्रशिक्षण लेकर उन्होंने अब गुलाब की खेती का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए बहुत बड़ा कर लिया है।
अब इनके द्वारा उगाया जा रहा गुलाब रायपुर, मुंबई, नागपुर, कोलकाता और बेंगलुरु आदि महानगरों में सप्लाई हो रहा है।
यह केवल एक प्रदेश की बात नहीं है कई प्रदेशों में पढ़े लिखे छात्रों द्वारा यह खेती आधुनिक तरीके से की जा रही है और यह खेती एक अच्छे बिजनेस के रूप में सामने आ रही है।
ऐसे कर सकते हैं गुलाब की खेती
गुलाब की खेती से किसानों को 9-10 साल तक लगातार मुनाफा होता है। गुलाब के एक पौधे से करीब 2 किलो फूल मिलते हैं।
गुलाब की खेती हर तरह की मिट्टी पर की जा सकती है, लेकिन दोमट मिट्टी में गुलाब की बुवाई करने के लिए ज्यादा अच्छी होती है इससे पौधे काफी तेजी से बढ़ते हैं।
गुलाब की खेती ऐसी जगह करें जहां पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था हो और आपको पानी भी प्राप्त हो पाए। पौधे ऐसी जगह होने चाहिए जहां धूप भी पर्याप्त मात्रा में आती हो।
खेतों में पौधे लगाने के बाद 7 से 10 दिनों के भीतर गुलाब की सिंचाई जरूर करें।
कृषि जानकारी के मुताबिक गुलाब की खेती में एक हेक्टेयर में एक लाख के निवेश पर 5 से 6 लख रुपए का मुनाफा कमाया जा सकता है।
आज के युवाओं के लिए यह एक अच्छा बिजनेस बन सकता है जो कि आपको मुनाफा देगा।
कहां बेच सकते हैं गुलाब
हर प्रदेश में या शहर में फूल की मंड़ी होती ही है आप वहां अपने फूल बेच सकते हैं इसी के साथ आप होटलो और गार्डन में जहां शादियों, पार्टियों का आयोजन होता है वहा बेच सकते हैं।
आप नेट के माध्यम से भी ऑनलाइन कस्टमर ढूंढ सकते हैं और आप गुलाब की पत्तियों को सूखाकर जड़ी-बूटी खरीदने वालों को भी बेच सकते हैं।
मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां नीमच मंड़ी में हर प्रकार की जड़ी-बूटी और गुलाब की पत्तियां आदि सब खरीदी जाती हैं।