/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Business-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी देहात ने मंगलवार को बताया कि उसने अपनी विस्तार योजनाओं के वित्त पोषण और प्रौद्योगिकी मंच को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न निवेशकों से तीन करोड़ डॉलर (करीब 220 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने सी श्रृंखला के वित्त पोषण के तहत तीन करोड़ डॉलर जुटाए। निवेशकों में प्रोसीस वेंचर्स (पूर्व नाम नैस्पर्स वेंचर्स) सबसे ऊपर रही। निवेश जुटाने के ताजा दौर में आरटीपी ग्लोबल भी शामिल हुई और मौजूदा निवेशकों सिकोइया इंडिया, एफएमओ, ओम्निवोर और एगफंडर ने भी निवेश किया।
गुरुग्राम और पटना स्थित देहात की स्थापना 2021 में अमरेन्द्र सिंह, श्याम सुंदर, आदर्श श्रीवास्तव और शशांक कुमार ने की है।
देहात एक प्रौद्योगिकी आधारित कृषि कंपनी है, जो किसानों को कृषि उत्पादों की आपूर्ति, विशेषज्ञ सलाह और बाजार तक पहुंच की जानकारी देती है।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें