रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी, आगरा
हाइलाइट्स
- गन्ने का जूस पीते वक्त वक्त गोली मार दी गई
- डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
- देवीराम फूड सर्कल के सामने गन्ने का जूस पी रहा था मिलन
Agra Murder Case : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक को गन्ने का जूस पीते वक्त वक्त गोली मार दी गई। भरी गर्मी में युवक गन्ने की दुकान पर जूस पीने गया था, वो दुकान पर पहुंचा उसने दुकान वाले को गन्ने के जूस का ऑर्डर दिया इसी दौरान एक बाइक पर सवार कुछ युवक आए और उसे पीछे से गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक, घटना आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक के नाम की पुष्टि मिलन के रूप में हुई है। मिलन दुकान पर पहुंचा था उसने जैसे ही जूस पीना शुरू किया, पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। गोली की आवाज सुनकर लोगों के कान खड़ हो गए। फौरन घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी, फिर उसे अधमरी हालत में नजदीकी एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देवीराम फूड सर्कल के सामने गन्ने का जूस पी रहा था मिलन
मिलन सुबह देवीराम फूड सर्कल के सामने गन्ने का जूस पी रहा था। तभी बाइक पर आए दो युवकों में से एक ने मिलन की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही मिलन जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: Shankaracharya: ये लोग केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं’ पहलगाम हमले पर आगरा में बोले जगद्गुरु शंकराचार्य
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने घायल मिलन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही पुलिस
डीसीपी सिटी सोमन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
Kanpur: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, पाकिस्तानी झंडा जलाकर जताया विरोध, घुसकर कार्रवाई की मांग
कानपुर के आर्यनगर स्थित परशुराम वाटिका में शनिवार 26 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में जान से मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर आतंकवाद के खात्मे की मांग उठाई। पढ़ने के लिए क्लिक करें