Advertisment

Agra Water Crisis: 20 दिन से नहीं आया पानी, महिलाओं ने आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

Agra Water Crisis: आगरा में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने अगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया।

author-image
Vishalakshi Panthi
Agra Water Crisis

Agra Water Crisis: आगरा में पानी की भारी किल्लत से परेशान महिलाओं का गुस्सा आखिरकार सड़क पर फूट पड़ा। टेढ़ी बगिया ईंट मंडी के पास अलीगढ़ हाईवे पर स्थानीय महिलाओं ने मंगलवार को जाम कर दिया। महिलाओं का कहना है कि पिछले 15-20 दिनों से उनके इलाके में एक बूंद भी पानी नहीं आया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद मजबूरी में उन्होंने ये कदम उठाया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। 

Advertisment

मांगों को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन

महिलाएं और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में नहाना तो दूर, पीने के पानी के लिए भी उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। 

जल संस्थान के जीएम का बयान सामने आया

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जल संस्थान के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जल संस्थान के जीएम ने स्थिति पर सफाई देते हुए बताया कि अभी शहर में केवल 57% हिस्सों में ही नियमित पेयजल आपूर्ति हो पा रही है, जबकि 43% इलाके ऐसे हैं जहां पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पानी की लाइनें नहीं पहुंच पा रही हैं, वहां टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

UP News: सिपाही ने 16 साल की किशोरी को छत से नीचे फेंका, लड़की गंभीर रूप से घायल, ‘बेटी के साथ करता था छेड़छाड़’- मां

Advertisment

UP News Police constable molested 16 year old girl

UP News: राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आई है, जहां एक सिपाही ने 16 साल की किशोरी को मकान की छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल किशोरी को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Agra News in Hindi Women protest Highway jam in agra agra-aligarh highway jam water crisis in summer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें