रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी, आगरा
हाइलाइट्स
- किसानों को 15 साल बाद मुआवजा मिलने लगा
- 100 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में पहुंच गए
- रहनकलां व रायपुर में 442 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की
Agra Farmers: आगरा इनर रिंग रोड स्थित रहनकलां व रायपुर गांव में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 15 साल बाद मुआवजा मिलने लगा है। एक महीने में करीब 100 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में पहुंच गए हैं।अभी 300 करोड़ रुपये और मिलेंगे।
राजस्व अभिलेखों में एडीए का नाम दर्ज हो गया
आपको बता दे कि आगरा विकास प्राधिकरण ने 2009-10 में रहनकलां व रायपुर में 442 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की थी। राजस्व अभिलेखों में एडीए का नाम दर्ज हो गया, लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला। बिना मुआवजा किसानों ने एडीए को भूमि पर कब्जा नहीं करने दिया जिसको लेकर किसानौ ने 14साल से धरना व तरह तरह प्रदर्शन किया जिसमें एत्मादपुर विधायक डॉ धर्मपाल ने मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने इस बात को स्वीकार कर किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: CM YOGI KASGANJ VISIT: सीएम योगी पहुंचे कासगंज, दुश्मन को चेताया कहा- एक भी नागरिक की जान गई तो घर में घुसकर मारेंगे
भूमि अध्याप्ति कार्यालय में मुआवजा बांटने के लिए जमा कराए
महाकुंभ में कैबिनेट बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित किसानों को मुआवजा बांटने के आदेश दिए थे। जिसके बाद एडीए ने करीब 300 करोड़ रुपये जिला भूमि अध्याप्ति कार्यालय में मुआवजा बांटने के लिए जमा कराए। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि किसानों को करीब 100 करोड़ रुपया बांटा जा चुका है। जुलाई तक सभी किसानों को मुआवजा बांट दिया जाएगा।
रहनकलां में बनेगा ग्रेटर आगरा
एक तरफ एडीए ककुआ और भांडई में नई टाउनशिप विकसित कर रहा है। दूसरी तरफ इनर रिंग रोड स्थित रहनकलां में ग्रेटर आगरा विकसित होगा। मुआवजा वितरण के बाद एडीए भूमि पर भौतिक कब्जा लेगा। पीपीपी मॉडल पर यहां आवासीय परियोजना विकसित करने का प्रस्ताव है। वहीं, प्रभावित किसानों का कहना है कि एडीए 15 साल पुरानी सर्किल रेट से मुआवजा बांट रहा है। जमीन की कीमत चार गुना बढ़ चुकी है।
Holidays in UP schools: शुरू हुई प्राइमरी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां, समर कैंप 21 मई से, माध्यमिक स्कूल भी बंद
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच स्कूली छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर आई है। 19 मई से प्राथमिक स्कूलों में अवकाश की घोषणा हुई है इसके साथ ही इन स्कूलों में 21 मई से 10 जून के बीच समर शुरू होने वाले हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें