Agra Rishwat: आगरा में तहसील फतेहाबाद में तैनात लेखपाल दिलीप कुमार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत लेने की बात सामने आई है।
वायरल वीडियो में रिश्वत की मांग
वीडियो में देखा जा सकता है कि लेखपाल ने इनायतपुर गांव के एक युवक से 18 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। वीडियो में बातचीत के दौरान युवक पूछता है कि आपको 18 हजार रुपए दिए थे, तो काम करना चाहिए था और लेखपाल सिर हिलाकर सहमति जताता है। इसके बाद युवक लेखपाल से पैमाइश के काम में कमी की शिकायत करता है।
जिलाधिकारी ने किया निलंबित
जिलाधिकारी ने वीडियो को लेकर स्वयं संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी फतेहाबाद को लेखपाल का निलंबन आदेशित किया। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि अधिकारियों ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है।
सांसद ने उठाया था लेखपालों की गड़बड़ियों का मुद्दा
फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने हाल ही में दक्षिणांचल परिसर में जन चौपाल के दौरान जिलाधिकारी के सामने लेखपालों द्वारा पैमाइश के नाम पर की जा रही गड़बड़ियों को उजागर किया था। सांसद ने कहा था कि यदि अगली पैमाइश में गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित लेखपाल को दंडित किया जाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: जलगांव में हुआ बड़ा हादसा, पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री, 11 की मौत
निलंबन से सख्त संदेश
लेखपाल का निलंबन ये संदेश देता है कि प्रशासन भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा और पारदर्शिता बनाए रखेगा।
प्रयागराज, वाराणसी, आगरा के विकास के लिए जारी होंगे बांड, 2 नए एक्सप्रेस वे को मंजूरी
UP Cabinet Decision: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में 22 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे त्रिवेणी संकुल सभागार में योगी कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…