Advertisment

आगरा पुलिस ने ‘हैलो गैंग’ के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

आगरा, 30 दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले ‘हैलो गैंग’ के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि चार सदस्य फरार हो गये है।

Advertisment

एसएसपी बबलू कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि ‘हैलो गैंग’ चंबल किनारे बीहड़ में चल रहा था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य लोगों को स्पा सर्विसेज, फ्रैंडशिप क्लब, वर्क फ्रॉम होम का पार्ट टाइम जॉब, पर्सनल लोन, सरकारी योजना आदि का लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे और इसके बाद प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ई-वॉलेट में रुपये हस्तांतरित कराते थे।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाया हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सचिन, सतीश, सनी, दयानंद, सुनील, श्री किशन और देव किशन को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के चार सदस्य फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से एक लैपटाप, 23 मोबाइल फोन और 14 फर्जी सिम कार्ड बरामद किये हैं।

Advertisment

भाषा सं देवेंद्र

देवेंद्र

देवेंद्र

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें