Advertisment

Husband killed Wife: पत्नी ने पति के लिए नहीं बनाई मनपसंद सब्जी तो हंसिया से काट दिया गला, घंटों तक लाश के पास बैठा रहा

Husband killed Wife: घटना की सूचना मिलते ही थाना पिनाहट पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

author-image
anurag dubey
Husband killed Wife: पत्नी ने पति के लिए नहीं बनाई मनपसंद सब्जी तो हंसिया से काट दिया गला, घंटों तक लाश के पास बैठा रहा

हाइलाइट्स

  • मन पसंद सब्जी न बनाने पर हत्या
  • पति बोला- बात नहीं मानती थी पत्नी
  • हंसिया से काटा गला- घंटों तक लाश के पास बैठा रहा
Advertisment

Husband killed Wife: आगरा (Agra) के थाना पिनाहट (Pinahat) क्षेत्र के गांव झोरियां (Jhoria) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलूटा नाम के एक किसान ने अपनी पत्नी उर्मिला की सिर्फ इस बात पर हत्या कर दी कि उसने उसकी पसंद की सब्जी नहीं बनाई। गुस्से में आकर कलूटा ने खेत से लाए हंसिया (Sickle) से पत्नी का गला काट दिया।

खेत से लौटने के बाद हुआ झगड़ा

जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी दोनों खेत में बाजरा काटकर लौटे थे। घर आने के बाद सब्जी बनाने को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपी पति ने गुस्से में आकर पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। घटना के समय परिवार के अन्य लोग खेत पर ही थे।

शव के पास बैठा रहा आरोपी पति

हत्या करने के बाद आरोपी पति शव के पास ही बैठा रहा और फिर गांव में घूमने लगा। जब बच्चों ने पड़ोसियों को घटना बताई तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को खून से लथपथ हालत में देखा। शव के पास ही हसिया पड़ी मिली।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MSP Hike 2025: देश के करोड़ों किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, दीवाली से पहले मिली बड़ी सौगात, इन 6 फसलों का बढ़ाया MSP

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही थाना पिनाहट पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड में प्रयुक्त हसिया को बरामद कर लिया है।

मानसिक स्थिति पर भी सवाल

गांव के लोगों और परिजनों ने बताया कि आरोपी पति कलूटा मानसिक रूप से बीमार रहता था और उसका इलाज भी चल रहा था। लेकिन बार-बार छोटे-छोटे घरेलू विवाद हत्या जैसी वारदात में बदल जाएंगे, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

Advertisment

18 साल की शादी और 6 बच्चे

मृतका उर्मिला और आरोपी कलूटा की शादी को 18 साल हो चुके थे। उनके 6 बच्चे हैं, जिनमें 3 लड़के और 3 लड़कियां हैं। सभी बच्चों की उम्र 15 साल से कम है। मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

UPSRTC: दशहरा और दीपावली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपीएसआरटीसी की एसी बसों में 10% तक कम होगा किराया

  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को दशहरा (Dussehra) और दीपावली (Diwali) के मौके पर खास सौगात दी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने घोषणा की है कि प्रदेश की सभी वातानुकूलित (AC) बस सेवाओं का किराया लगभग 10% तक घटा दिया गया है। यह फैसला अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। इस निर्णय से आम यात्रियों को न सिर्फ किफायती बल्कि आरामदायक सफर का फायदा मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
आगरा हत्या (Agra Murder) पिनाहट वारदात (Pinahat Incident) पति ने पत्नी की हत्या (Husband killed Wife) घरेलू विवाद हत्या (Domestic Dispute Murder) हसिया से हत्या (Sickle Attack Murder) उत्तर प्रदेश क्राइम न्यूज (Uttar Pradesh Crime News)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें