Advertisment

ISI Agent Agra: ATS ने आगरा से दबोचा ISI एजेंट, नेहा नाम की ISI हैंडलर को पहुंचाता था जानकारी, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Agra Ordnance Factory Case: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने के आरोप में रविंद्र कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी आगरा स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में काम करता है। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी के मोबाईल फोन के कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

author-image
Bansal news
ISI Agent Agra: ATS ने आगरा से दबोचा ISI एजेंट, नेहा नाम की ISI हैंडलर को पहुंचाता था जानकारी, पूछताछ में हुए कई खुलासे

(लेखक- शौर्य- वर्मा)

हाइलाइट्स 

  • ATS ने आगरा से दबोचा
  • नेहा नाम की ISI हैंडलर को पहुंचाता था जानकारी
  • सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े थे दोनों
Advertisment

Agra Ordnance Factory Case: उत्तर प्रदेश के आगरा से ATS को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ATS ने शनिवार 15 मार्च को आगरा स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री  में काम करने वाले रविंद्र कुमार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी के मोबाईल फोन के कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

नेहा नाम की ISI हैंडलर को पहुंचाता था जानकारी 

एटीएस आगरा यूनिट ने शनिवार 15 मार्च को फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी के चार्ज मैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रविंद्र कुमार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करता था।  ATS ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि वे नेहा नाम की आईएसआई हैंडलर से फोन पर बात करता था, आरोपी ने अपने फोन में नेहा का नाम अपने साथी कर्मचारी के नाम से सेव कर रखा था। जिससे घर में पत्नी या अन्य किसी परिजन को कोई शक न हो।

यह भी पढ़ें: Kushinagar news: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुहम्मद शुकुरुल्लाह अंसारी का निधन, कार्यकताओं में शोक की लहर 

Advertisment
रविंद्र कुमार से व्हाट्सएप के जरिए ली कई सारी जानकारी

आईएसआई हैंडलर ने रविंद्र कुमार से व्हाट्सएप के जरिए कई सारी जानकारी ले ली थी। रविंद्र कुमार जिस नंबर से नेहा से बात करता था वे खुफिया एजेंसियों के रडार पर था। रविंद्र द्वारा दी गई जानकारी में कई सारे गोपनीय दस्तावेज थे जो व्हाट्सएप के जरिए भेजे गए थे। बाद में उन्हे डिलीट कर दिया था।

ऐसे जाल में फंसाया

फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में चार्ज मैन रविंद्र कुमार का फेसबुक अकाउंट है। जिसके बाद उसे नेहा शर्मा नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। धीरे-धीरे बात होना शुरु हुई, फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। पहले फेसबुक मैसेंजर पर बातें होती थीं। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर लेकर फोन पर बातचीत शुरू हो गई। नेहा के जाल में फंसने का बाद आईएसआई हैंडलर ने रविंद्र से गोपनीय जानकारी लेना शुरू किया।

UP BJP Presidents: BJP जिला अध्यक्षों की घोषणा पर सस्पेंस खत्म, 87 जिला अध्यक्षों की घोषणा, 25 तक UP को मिलेगा अध्यक्ष

Advertisment

UP BJP District Presidents: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में जिला अध्यक्षों की घोषणा का सस्पेंस खत्म कर दिया है। पार्टी ने 16 मार्च को पहले चरण में 87 जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। शेष जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके साथ ही 25 मार्च तक प्रदेश को नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिलने की उम्मीद है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

isi agent Pakistani Agent Pakistan Intelligence Agra Ordnance Factory Worker arrested ISI Handler
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें