Agra News: टेम्पो ने बिजली के पोल को छुआ, करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

Agra News: टेम्पो ने बिजली के पोल को छुआ, करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

agra-news-father-son-death-due-to-electric-shock

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले Agra News के थाना ताजगंज अंतर्गत राजपुरचंगी के दुर्गानगर में शुक्रवार की देर रात करण्ट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि, मरने वाले की पहचान दुर्गानगर निवासी मनोहरलाल (50) और उनके बेटे भूपेंद्र के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि, दोनों पिता पुत्र शुक्रवार की रात लोडिंग टेम्पो को खड़ा कर रहे थे तभी अचानक टेम्पो एक बिजली के पोल से छू गया जिसमें बारिश की वजह से करण्ट आ रहा था और दोनों की मौत हो गई । Agra News

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password