Advertisment

आगरा के मिशनरी स्कूलों में करोड़ों की फीस गबन: निजी कंपनी बनाकर संपत्ति जुटाई, धर्मांतरण कराने की शिकायत

Agra Missionary Schools: आगरा में मिशनरी स्कूलों  को लेकर एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन स्कूलों

author-image
anurag dubey
आगरा के मिशनरी स्कूलों में करोड़ों की फीस गबन: निजी कंपनी बनाकर संपत्ति जुटाई, धर्मांतरण कराने की शिकायत

रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी- आगरा

हाइलाइट्स 

  • आगरा के मिशनरी स्कूलों में करोड़ों की फीस गबन
  • निजी कंपनी बनाकर संपत्ति जुटाई
  • जेल में बंद पीसी सिंह पर गंभीर आरोप
Advertisment

Agra Missionary Schools: आगरा में मिशनरी स्कूलों  को लेकर एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन स्कूलों में छात्रों से वसूली गई करोड़ों रुपये की फीस को निजी कंपनी बनाकर गबन किया गया है। इन पैसों का इस्तेमाल न केवल अकूत संपत्ति बनाने में किया गया, बल्कि धर्मांतरण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी किया गया।

जेल में बंद पीसी सिंह पर गंभीर आरोप

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे जेल में बंद पूर्व मॉडरेटर पीसी सिंह का हाथ है। बताया जा रहा है कि पीसी सिंह जेल में रहते हुए भी पूरे गिरोह को निर्देशित कर रहा हैऔर  नेटवर्क को गुपचुप तरीके से चला रहा है। तीन साल पहले ने पीसी सिंह के घर छापा मारा था, जहां से करोड़ों रुपये नकद विदेशी मुद्रा और अकूत संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए थे। यह मामला उस समय पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना था।

यह भी पढ़ें: Up News : योगी सरकार का गन्ना किसानों को तोहफा, गन्ने के दाम में ₹30 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

Advertisment

सहयोगियों के नाम भी आए सामने

शिकायत में यह भी कहा गया है कि पीसी सिंह के इस नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। इनमें सुरेश जेकब, पीवी हबील, अविनाश चंद, पिंटू तिवारी (Pintu Tiwari) और रचना सिंह के नाम सामने आए हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने मिलकर धार्मिक संस्थानों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की और स्कूलों की फीस के पैसों को निजी खातों में ट्रांसफर किया।

धर्मांतरण से जुड़े आरोप भी गंभीर

शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि फीस गबन से प्राप्त धनराशि का उपयोग धर्मांतरण गतिविधियों में किया जा रहा था। कहा गया है कि कुछ स्कूलों में छात्रों और उनके परिवारों पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिशें की गईं। इससे इलाके के कई अभिभावक नाराज हैं और उन्होंने प्रशासन से सख्त जांच की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, यह शिकायत और जिला प्रशासन को भी भेजी गई है। जांच एजेंसियों ने मामले का प्रारंभिक अध्ययन शुरू कर दिया है। हालांकि, अब तक किसी अधिकारी ने आधिकारिक रूप से बयान नहीं दिया है।

Caller Name Feature: अब अनजान नंबर से आने वाली कॉल में दिखेगा कॉलर का असली नाम, TRAI और DoT ला रहे नया सिस्टम

Advertisment

अगर कोई अनजान नंबर (Unknown Number) से कॉल करता है, तो अब आपको उसका असली नाम (Real Name) भी दिखेगा। TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) और DoT (Department of Telecommunications) ने मिलकर इस नई सेवा को शुरू करने का फैसला किया है। यह सेवा डिफॉल्ट (Default) रूप से चालू रहेगी और इसका मुख्य उद्देश्य है फर्जी कॉल्स (Fake Calls) और ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) को रोकना। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

आगरा मिशनरी स्कूल (Agra Missionary Schools) फीस गबन (Fee Scam) धर्मांतरण (Religious Conversion) पीसी सिंह (PC Singh) CNI नेटवर्क (CNI Network) EOW छापेमारी (EOW Raid) अवैध संपत्ति (Illegal Property) सुरेश जेकब (Suresh Jacob) पिंटू तिवारी (Pintu Tiwari) शिकायत जांच (Investigation Complaint)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें